निजीकरण के खिलाफ देशभर में हड़ताल पर रहे बीमा कंपनियों के कर्मचारी और अधिकारी, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

बीमा कंपनियों के निजीकरण के विरोध में ज्वाइंट फोरम ऑफ ट्रेड यूनियंस एंड एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को देशभर में सुबह 10 बजे से सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों (General Insurance Companies) के कर्मचारी  एक दिन की हड़ताल पर चले गए। इससे देशभर में बीमा कंपनियों का करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। बीमा कंपनियां दो दिन और बंद रहेंगी क्योंकि कल शनिवार और उसके बाद रविवार का अवकाश है।

ज्वाइंट फोरम ऑफ ट्रेड यूनियंस एंड एसोसिएशन ने साधारण बीमा कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण की 60 महीने पुरानी मांग भी फिर दोहराई है एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के कारण आज देश में जगह-जगह बीमा कंपनियों के सभी कार्यालयों में ताले लटक गए। बीमा कर्मचारियों और अधिकारियों ने ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनई लिमिटेड, यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय व मंडल कार्यालयों पर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

वेतन पुनरीक्षण जल्‍द करने की मांग 
यूनियन नेताओं ने आरोप लगायाकि सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण  60 महीने से लटका कर रखा गया है। पेंशन अपडेशन की मांग भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।

यूनियन नेताओं ने एनपीएस को समाप्त कर पेंशन स्कीम 1995 सभी कर्मचारियों को देने की मांग करते हुए इसके साथ ही फैमिली पेंशन को बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने और सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों के निजीकरण की नीति आयोग की सिफारिश को भी वापस लेने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो आने वाले दिन में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

बच्चे सात बजे स्कूल जा सकते हैं, तो जज 9 बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते: जस्टिस यू.यू. ललित

डिस्कॉम की अकाउंट ऑफिसर अन्नपूर्णा सेन बर्खास्त, दो करोड़ का किया था गबन

कुलपति अमेरिका सिंह निलंबित, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में बड़ा एक्शन

सावन लागौ चले पुरवैया उड़जा काग लिवा ला भईया. . .

भरतपुर में ​मंदिर के पुजारी को मिली सिर काटने की धमकी, कन्हैया जैसा कर देंगे हाल

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: फाइनेंस डिपार्टमेंट की इस मंजूरी से लाखों रेल कर्मियों को होगा फायदा, ये हुआ फैसला

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट