हरियाणा में दिल दहला देने वाला हादसा: AC का कंप्रेशर फटने से घर में लगी भीषण आग, जिन्दा जला मकान मालिक

गुरुग्राम 

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई।  एक घर में AC का कंप्रेशर फट  गया जिससे  घर में भीषण आग लग गई।  इसमें मकान मालिक जिन्दा जिन्दा  गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मृतक की पहचान गुरुग्राम शहर के पटौदी चौक स्थित मनोहर नगर निवासी संजय (48)  के में  हुई है। वह AC, कूलर और फ्रीज ठीक करने का काम करते थे। शुक्रवार को वह घर में ही थे, जबकि उनकी पत्नी बच्चों के स्कूल में गई हुई थी। पीछे से घर के अंदर रखे AC का कंप्रेशर फट गया, जिससे घर के अंदर भीषण आग लग गई।

मृतक संजय

आग इतनी विकराल हो गई कि पूरी गली में काले धुएं का गुबार  फैल गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद जब फायरकर्मी अंदर घुसे तो वहां एक जला हुआ शव मिला। यह शव मकान मालिक संजय का था।

हादसे के वक्त संजय काम कर रहे थे या फिर बैठे हुए थे, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस की मदद से संजय के शव को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। फायरकर्मी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें घर में सिलेंडर फटने से ब्लास्ट की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर आकर देखा तो सिलेंडर नहीं, बल्कि AC का कंप्रेशर फटा मिला। साथ में एक फ्रीज भी रखा हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक, संजय मैकेनिक होने की वजह से घर से भी काम करते थे। हादसे के वक्त वह घर में अकेले थे। उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है।

रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम: अब फौरन जेल से बाहर आएगा कैदी, CJI ने लांच किया FASTER, जानिए कैसे काम करेगा यह