सचिन पायलट का गहलोत को लेकर विस्फोटक बयान | जानिए ये क्या बोल गए सचिन

जयपुर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ़ में क्या कशीदे गढ़ गए कि राजस्थान की राजनीति  में भूचाल आ गया। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को यह तारीफ़ नहीं पची और उन्होंने कई महीनों की चुप्पी के बाद पहली बार ऐसा बड़ा बयान दे दिया कि सभी राजनीतिक पंडित चौंक गए। सचिन ने गहलोत पर सीधा हमला बोला और गहलोत की तुलना गुलाम नबी आज़ाद से कर दी।

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

सचिन पायलट ने पीएम मोदी द्वारा गहलोत की  तारीफ़ करने पर कहा कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह तारीफ की थी, बाद में क्या हुआ सब जानते हैं। पायलट ने कहा- प्रधानमंत्री ने कल जो तारीफ की, मैं समझता हूं, वह कल का बड़ा दिलचस्प डेवलपमेंट है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी, उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, वह हम सबने देखा है। इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए।

सरकार ने 35 RAS अफसरों को थमाए नोटिस, जानिए वजह

गहलोत समर्थकों ने डिसीप्लेन भंग किया
सचिन पायलट यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जयपुर में ऑब्जर्वर आए थे। एआईसीसी ने पैरेलल विधायक दल की बैठक बुलाने को अनुशासनहीनता माना था। तीन लोगों को नोटिस दिया था। पार्टी में सबके लिए नियम-कायदे बराबर हैं, इसलिए जिन तीन लोगों को नोटिस दिए गए, उन पर कार्रवाई होना चाहिए। पायलट ने कहा  25 सिंतबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। वह बैठक हो नहीं पाई, उसके लिए खुद मुख्यंमत्री ने सॉरी फील किया, माफी मांगी।

सचिन पायलट ने कहा- राजस्थान को लेकर केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। हम सब चुनाव में लगे हुए हैं, जल्दी ही गुजरात के चुनाव की घोषणा भी हो जाएगी। अनुशासन के मामले भी वेणुगोपाल के संज्ञान में है। राजस्थान में यह जो अनुशासनहीनता का मामला बना हुआ है, इस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले को ठीक करने का वक्त आ चुका पायलट ने कहा कि विधायक दल की बैठक हुई नहीं, जबकि कोई समानांतर बैठक हुई।

पायलट ने कहा- किस को किस पद पर बैठाना है, क्या जिम्मेदारी देनी है, इसका निर्णय भी एआईसीसी लेगी। चुनाव में केवल 13 महीने का समय बचा है। जो भी निर्णय लेने हैं, कदम उठाने हैं ,वह कार्रवाई विधायक दल की बैठक के तौर पर भी नहीं हो सकी थी। अभी चुनाव भी चल रहे हैं, इंपॉर्टेंट चुनाव हैं। दोनों राज्यों में हम जीत हासिल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में हुई सभा में पीएम मोदी ने गहलोत को मुख्यमंत्रियों में सीनियर बताते हुए उनकी तारीफ की थी। सीएम गहलोत और पीएम मोदी के बीच करीब 10 मिनट तक अकेले में चर्चा भी हुई  थी।

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

सरकार ने 35 RAS अफसरों को थमाए नोटिस, जानिए वजह

रेलवे कर्मचारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला; भेदभाव बरतने पर यह दिया जजमेंट

फिर निकली प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और व्याख्याताओं की जम्बो ट्रांसफर लिस्ट, RVRES टीचर्स के लिए ये आदेश

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

डिस्ट्रिक कोर्ट्स में होंगी 3932 पदों पर भर्ती, इस हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला

इस यूनिवर्सिटी से जुड़े 28 कॉलेजों के 5000 एड-हॉक टीचर्स होंगे परमानेंट

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल पदों पर होगी बम्पर भर्ती

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निकली बम्पर वैकेंसी, जानिए डिटेल

NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में इंजीनियरिंग पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी