हीरादास पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों से हुई जमकर बदसलूकी, किसी का हाथ मरोड़ा तो किसी को बाल पकड़-पकड़कर खींचा, महिलाओं को पीटा | व्यापार महासंघ ने जताया आक्रोश  

भरतपुर 

भरतपुर शहर में हीरादास पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन के लोगों ने व्यापारियों से जमकर बदसलूकी की। किसी व्यापारी का हाथ मरोड़ दिया गया तो किसी को बाल पकड़कर खींच गया। यहां तक कि दुकानदारों की महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। उनके साथ  भी मारपीट की गई। हीरादास व्यापार संघ ने कहा है कि इस अत्याचार के खिलाफ शनिवार को हीरदास के व्यापारी अपनी दुकानों के आगे रामनाम का भजन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने प्रशासन की ऐसी कार्रवाई पर गहरा आक्रोश जताया है और चेतावनी दी है कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

35 करोड़ के गबन के मामले में जयपुर के वेटरनरी कॉलेज में ACB की रेड, ट्रस्टी-डीन के ऑफिस-घर पर किया सर्च

हीरादास सर्किल के समीप अतिक्रमण हाटाने के अभिायान के तहत खादी की करीब 15 दुकानों के आगे लगे टीनशेड व शोकेस पर नगर निगम की जेसीबी चलाई गई। इसमें कई दुकानों के शोकेस व टीन शेड जमीन पर जा गिरे। इस दौरान व्यापारियों के साथ पुलिस की ओर सेे हल्का बल प्रयोग भी किया। जहां कई व्यापारी चोटिल हो गए। इस कार्रवाई से व्यापारियों में भी रोष फैल गया।

अतिक्रमण हटाने आए लोगों में से यह बताने को कोई तैयार नहीं था कि यह कार्रवाई किस विभाग ने की है। पुलिस विभाग के नाम पर भी कुछ लोग सादा  वेशभूषा में थे। प्रशासन की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने जमकर विरोध किया।

व्यापार महासंघ के जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने कहा है कि महासंघ हमेशा अतिक्रमण के खिलाफ रहा है। अतिक्रमण हटना चाहिए।  पर छोटे कर्मचारी अधिकारी जिनकी मिलीभगत से अतिक्रमण होते हैं तथा जो अपने स्वार्थो की पूर्ति करते हैं वह इन्हें हटाने नहीं देना चाहते वह माहौल खराब करते हैं।

गोयल ने कहा कि आज हीरादास पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो नंगा नाच हुआ यह इसका जीता जागता उदाहरण है। दुकानदारों, उनकी महिलाओं को बेवजह पीटा गया।  एक व्यापारी के हाथ में फ्रैक्चर था उसे उसी हाथ को पकड़ कर खींचा गया और मरोड़ा गया।  किसी के बाल पकड़ के मारा गया, किसी की डंडों से पिटाई की गई।  दुकानदारों को दुकान में बंद कर दिया गया, शटर तोड़ दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों को पूर्व में कोई सूचना भी नहीं दी गई। पता लगने पर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी गए।  व्यापारियों में इतना आक्रोश था कि वह जाम लगा रहे थे। उन्हें समझाया गया।

गोयल के अनुसार पूर्व जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने एक कमेटी बनाई थी जिसकी मुखिया नगर निगम आयुक्त भावना शर्मा को बनाया गया था।  पर नगर निगम आयुक्त इस संबंध में कुछ नहीं सुनना चाहती थी। एसपी से कहा गया तो उन्होंने सारे मामले को देखकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस सब को लेकर यह हीरादास बाजार संघ के व्यापारियों में भारी रोष है।

व्यापार महासंघ ने कहा कि अतिक्रमण रोकना, अतिक्रमण हटे यह सब चाहते हैं पर यह तरीके से होगा तो उचित रहेगा। व्यापारियों को बेइज्जत कर उनका उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। दुकानों के ऊपर धूप से बचने को 3 फुट की टीन सेट लगाने का प्रावधान है। प्रशासन व्यापारियों से वार्ता करें फिर उचित कार्यवाही करें। आज जिन लोगों ने व्यापारियों को पीटा है उनका नुकसान किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

घटनास्थल पर व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री नरेंद्र गोयल को कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज आदि ने व्यापारियों को समझाया तथा प्रशासन से वार्ता की।

नई हवा’ की  खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। 

35 करोड़ के गबन के मामले में जयपुर के वेटरनरी कॉलेज में ACB की रेड, ट्रस्टी-डीन के ऑफिस-घर पर किया सर्च

भजनलाल सरकार ने नियुक्त किए सभी जिलों में नए प्रभारी सचिव | जानें आपके जिले में कौन लगा

JEN भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, मास्टमाइंड जगदीश विश्नोई गिरफ्तार | जयपुर, दौसा और भरतपुर में SOG ने कई ठिकानों पर दी दबिश, करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली

चलो, आज कुछ अच्छा करते हैं…

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें