35 करोड़ के गबन के मामले में जयपुर के वेटरनरी कॉलेज में ACB की रेड, ट्रस्टी-डीन के ऑफिस-घर पर किया सर्च

जयपुर 

ACB की टीम ने 35 करोड़ के गबन के एक मामले में शुक्रवार को जयपुर के जामडोली स्थित अपोलो वेटरनरी कॉलेज में एडिशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में रेड मारी। कॉलेज ट्रस्टी और डीन के ऑफिस-घर पर भी सर्च ऑपरेशन किया गया।

भजनलाल सरकार ने नियुक्त किए सभी जिलों में नए प्रभारी सचिव | जानें आपके जिले में कौन लगा

मेडिकल ट्रस्ट के वर्किंग ट्रस्टी दूल्हे राम मीणा के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में उसके द्वारा अनुसंधान में सहयोग नहीं करने में ट्रस्ट के खातों में प्राप्त फीस की राशि के दुर्वीनियोजन किए जाने के संबंध में आज सर्च कार्रवाई की गई। आपको बात दें कि इस मामले में एक बार एसीबी एफ लगा चुआरकी है। अब हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसीबी ने एक बार फिर सर्च की कार्रवाई की है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि सर्च की कार्रवाई में किस तरह के सबूत एसीबी के हाथ लगे हैं।

ये है मामला
यह पूरा मामला वेटनरी कॉलेज के खातों से फंड ट्रांसफर कर करीब 35 करोड़ के गबन के आरोप से जुड़ा हैआरोप है कि नियमों को ताक में रखकर दूल्हेराम मीणा कॉलेज के ट्रस्टी बन गए और उनके, बेटों और अन्य खातों में कॉलेज के खाते से 35 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गएमामला सामने आने के बाद एसीबी ने पहले इस पर एफआर लगा दी थी अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर से इस मामले की फाइल खोली गई है इस मामले ईडी भी जांच कर रही है एनआरआई डॉक्टर राज खरे के परिवाद पर साल 2020 में इस संबंध में एसीबी में परिवाद दर्ज हुआ था

हाईकोर्ट ने एसीबी को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की मदद लेने को भी कहा हैहाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसीबी एक बार फिर हरकत में आई है और छापेमारी कर सबूत खंगाले हैं

नई हवा’ की  खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। 

भजनलाल सरकार ने नियुक्त किए सभी जिलों में नए प्रभारी सचिव | जानें आपके जिले में कौन लगा

JEN भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, मास्टमाइंड जगदीश विश्नोई गिरफ्तार | जयपुर, दौसा और भरतपुर में SOG ने कई ठिकानों पर दी दबिश, करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली

चलो, आज कुछ अच्छा करते हैं…