राजस्थान में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, ये तेरह जिले होंगे ज्यादा प्रभावित

जयपुर 

मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो खासतौर से प्रदेश के तेरह जिलों में अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच बीते 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि  7 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम डवलप होगा, जिसके असर से अगले 2-3 दिन के अंदर राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।  विभाग का कहना है कि  पूर्वी राजस्थान में एक परिसंचरण तंत्र  एक्टिव हो चूका है जिससे बारिश का दौर एकबार फिर शुरू हो चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़ जिलों में तेज बरसात हुई। राजधानी जयपुर में आज सुबह भी कई जगहों झमाझम बारिश हुई।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के पूर्वी क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य स्थिति में है। 7 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से राज्य में करीब 15 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं।

इन जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, जालोर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

6 अगस्त को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी और अगस्त के पहले पखवाड़े में अच्छी बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में 4 इंच से ज्यादा (115MM) बरसात हुई। वहीं बाड़मेर के समदड़ी में 66, झुंझुनूं के गुढा गौड़जी में 75, नागौर के मकरना में 73 और प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी एरिया में 69MM बरसात हुई।

RBI ने फिर दिया झटका, रेपो रेट में बढ़ोतरी, आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर? ऐसे करें कैलकुलेशन

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज

CBI ने रेलवे में किया रिश्वत रैकेट का भंडाफोड़, तीन अफसर गिरफ्तार, रैकेट में शामिल दो अन्य भी हत्थे चढ़े, 46.50 लाख कैश बरामद, जानिए घूस का पूरा गठजोड़