भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के 292वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लोहागढ़ विकास परिषद एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा बिहारी जी मंदिर की पार्किंग प्रांगण में रविवार को भव्य पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया और भरतपुर की ऐतिहासिक धरा पर हरियाली और फूलों की अनुपम छटा बिखेरने वाले इस आयोजन की सराहना की।
50 से अधिक प्रजातियों के फूलों का अनोखा संसार
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक प्रजातियों के सैकड़ों पौधे प्रदर्शित किए गए, जो प्रकृति प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बने। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की टोपियारी, ट्रे गार्डन और सुंदर पुष्प संयोजन प्रस्तुत किए गए।
अनोखी प्रजातियों ने मोहा मन
डा. संगीता चतुर्वेदी द्वारा सक्यूलेंट्स, लक्ष्मी कमल, पाषाण जैसी आकृति वाले स्टोन प्लांट ‘लिथोप्स’ का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। संयोजक विकास मित्तल ने राजेश दीक्षित, अवनीश शर्मा, अरुण जैन और जितेंद्र सिंह के साथ मिलकर प्रदर्शनी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।
हरित बृज सोसायटी की सक्रिय भागीदारी
महासचिव सतेंद्र यादव ने सभी सदस्यों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने पुष्प प्रदर्शनी को भरतपुर स्थापना दिवस के आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल करने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
हरित सौंदर्य में योगदान देने वाले प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर सोसायटी के धीरेन्द्र सिंह, श्रीभगवान, बृजेश गोस्वामी, सुषमा गोयल, दीनदयाल, पवन भारद्वाज, CA विनय गर्ग आदि ने पूर्ण सहयोग प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें