सवाई माधोपुर
राजस्थान (Rajasthan)के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में रेलवे स्टेशन के पास स्थित बांगड़ धर्मशाला में एक दंपती की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। 60 वर्षीय राजू गुजराती और उनकी 58 वर्षीय पत्नी नर्मदा गुजराती, जो रोज की तरह अपने पुश्तैनी काम के लिए घर से निकले थे, इस बात से अनजान थे कि यह रात उनकी आखिरी होगी।
रात के सन्नाटे में छा गई मौत की चुप्पी
मृतक दंपति कपड़े और बर्तन बेचने का काम करते थे और पिछले 15 दिनों से सवाई माधोपुर में रह रहे थे। दिनभर मेहनत करने के बाद रात को धर्मशाला के अपने छोटे से कमरे में आराम करने जाते थे। लेकिन सोते समय कमरे में रखी 30-40 कपड़ों की भारी पोटलियां अचानक उनके ऊपर गिर गईं। भारी दबाव के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
सुबह हुई खामोश, बेटा दरवाजा तोड़ता रहा…
हर दिन की तरह बेटा विक्की अपने माता-पिता को जगाने पहुंचा, लेकिन जब सुबह आठ बजे तक भी कोई हलचल नहीं हुई, तो स्थानीय लोगों को चिंता हुई। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। फिर दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था – दोनों पोटलियों के नीचे दबे हुए थे, सांसें थम चुकी थीं।
मुखिया थे, लेकिन अपनी जान न बचा सके
मृतक राजू गुजराती अहमदाबाद के चरारा गांव के सरपंच और कोटा की गुजराती बस्ती के मुखिया थे। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। उनके परिवार में चार बेटियां और दो बेटे हैं। विक्की अपने माता-पिता के शवों को कोटा ले गया और उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें