सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो

धौलपुर 

सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर दौरे के दौरान खेमों में बंटी प्रदेश कांग्रेस में और गहरी लकीर खींच दी। उन्होंने सचिन पायलट खेमे पर आज अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया और कहा कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने करोड़ों रुपए विधायकों को दिए गए। उन्होंने सचिन खेमे के इन विधायकों से कहा कि जिन्होंने सरकार गिराने के लिए 10-15 करोड़ रुपए लिए हैं उनको  गृहमंत्री अमित शाह को लौटा दें।

मंद-मंद क्यों मुस्काते हो…

गहलोत आज धौलपुर के राजाखेड़ा के पास महंगाई राहत कैंप की सभा को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सचिन खेमे के विधायकों पर सरकार गिराने के लिए करोड़ों रुपए लेने का सीधा-सीधा आरोप जड़ा और यह साफ़ संकेत दे दिया कि आगामी विधान सभा चुनाव में सचिन के लिए कांग्रेस में कोई अहमियत नहीं मिलेगी यानी अब सचिन के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं बची है। माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद गहलोत का यह सख्त बयान सामने आया है और यह साफ़ संकेत दे दिया है कि अब सचिन खेमे को सशर्त ही माफी मिलेगी।

गहलोत यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने पैसे ले लिए और उनसे वे खर्च हो गए हैं तो वे इसकी भरपाई करवा देंगे।  गहलोत ने कहा कि मैंने अपने विधायकों को बोल दिया है कि 10 करोड़ या इससे अधिक जितना भी पैसा लिया है, उसकी मैं भरपाई करूंगा उन्होंने कहा कि बीजेपी से लिया हुआ पैसा अमित शाह को वापस करो, अगर अमित शाह का पैसा रख लिया तो हमेशा दबाब बनाकर रखेंगे

एआईसीसी से दिलवा दूंगा
गहलोत ने कहा- अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत इन सबने मिलकर हमारी सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया। राजस्थान में विधायकों को पैसे बांट दिए। यह लोग वापस पैसा नहीं ले रहे हैं। मुझे चिंता लगी हुई है, ये वापस पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं? यह पैसा वापस क्यों नहीं मांग रहे हैं? हमारे विधायकों से मैंने यहां तक कह दिया कि जिसने 10-20 करोड़ लिया है। उसमें से कुछ खर्च कर दिया हो तो वह हिस्सा मैं ​दे दूंगा। मैं एआईसीसी से दिलवा दूंगा। आप अमित शाह को पैसा वापस दे ​दीजिए।

उन्होंने कहा- 10 करोड़ लिया है तो 10 करोड़, 15 करोड़ लिया तो 15 करोड़ उसे वापस दीजिए। उसका पैसा मत रखो। उसका पैसा रखोगे तो हमेशा आप पर दबाव बनाकर रखेगा। गृहमंत्री भी है, धमकाएगा, डराएगा जैसे वो गुजरात में करता है। महाराष्ट्र में डरा धमकाकर शिवसेना के दो टुकड़े कर दिए। अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं।

गलती तो स्वीकार करो
गहलोत ने कहा- मैंने विधायकों से कहा है, तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं। भूलो और माफ करो। तुमने करोड़ दो करोड़ खर्च कर दिया तो बता दीजिए मुझे। मैं खानापूर्ति कर लूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष से कह कर। उसका पैसा वापस दो ताकि आप इंडिपेंडेंट होकर काम कर सको। मैं पूरा साथ दूंगा। मेरी ड्यूटी बनती है, तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं। मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है। मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं पुरानी बातें भूल कर सबको साथ लेकर चलूं। किसी के भी काम में मैंने कोई कमी नहीं रखी। मैं सबको साथ लेकर चला।

गहलोत ने कहा- हमारे तीन विधायक रोहित बोहरा, डीडवाना विधायक चेतन डूडी और सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार टाइम पर मेरा साथ नहीं देते तो आज मैं आपके सामने मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा नहीं मिलता। बीजेपी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सरकार गिरा दी।

आपको बता दें कि 2020 में सचिन पायलट पार्टी से बगावत कर अपने समर्थक विधायकों के साथ मानेसर चले गए थे लेकिन प्रियंका गांधी और कांग्रेस के आला नेताओं की समझाइश के बाद पायलट शांत भी हो गए अब तीन साल बाद गहलोत मानेसर की घटना का सार्वजनिक मंच से जिक्र करके सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

मंद-मंद क्यों मुस्काते हो… 

यूपी में बारातियों से भरी बस भीषण हादसे की शिकार, पलटी खाते हुए खेतों में गिरी, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, पांच की मौत, पंद्रह घायल

नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक  कर सकते हैं अप्लाई | जानिए डिटेल

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

आयुर्वेद विभाग में निकली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | यहां जानिए डिटेल