यूपी में बारातियों से भरी बस भीषण हादसे की शिकार, पलटी खाते हुए खेतों में गिरी, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, पांच की मौत, पंद्रह घायल

जालौन 

उत्तरप्रदेश के जालौन में शनिवार आधी रात के बाद करीब ढाई बजे बारातियों से भरी बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। किसी अज्ञात वाहन से टकराने के बाद बस कई पलटी खाते हुए खेतों में जा गिरी। इससे पांच बारातियों की मौत हो गई और पंद्रह घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि बस की छत ही अलग होकर सड़क की दूसरी साइड में दस फ़ीट दूर जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई

हादसा जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा का है। टक्कर के बाद अज्ञात वाहन सहित चालक भाग गया। आसपास लगे सीसीटीवी से उसका पता लगाया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस कई बार पलटी खाई और खंती में जा गिरी। इससे बस की छत टूटकर अलग हो गई और कई बाराती भी झटके में बाहर आकर गिरे। कई सीटें भी उखड़कर दूर गिरी। बस में करीब 40 बाराती सवार थे। बस में अब सिर्फ ढांचा बचा है। घटना की सूचना पर एसपी जालौन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरु कराया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो बेटे सुनील और प्रमोद की शादी रामपुरा के रामधनी की दो बेटी संध्या और उपासना से तय हुई थी। बारातियों से भरी बस (MP30P1127) रेढर थाने से रामपुरा गई हुई थी। देर रात बराती वापस लौट रहे थे इसी दौरान वाहन की टक्कर से बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इसके बाद पलटी खाते हुए खेतों में जा गिरी और पेड़ से टकराने के बाद बस छत टूटकर अलग हो गई।

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज ने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया व अन्य गम्भीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बस मे फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इलाज के लिए माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डीएम चांदनी सिंह हादसे में घायल बारातियों का हालचाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची। घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

घटना में बस के चालक कल्लू पुत्र रामबरन निवासी ग्राम अंतियन का पुरा थाना मिहौना जनपद भिंड, कंडेक्टर विकास निवासी ग्राम मेंहदा थाना रौन मध्य प्रदेश, बाराती रघुनंदन, कुलदीप व शिरोमणि निवासी ग्राम मढ़ेला की मौके पर ही मौत हो गई।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक  कर सकते हैं अप्लाई | जानिए डिटेल

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

आयुर्वेद विभाग में निकली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | यहां जानिए डिटेल