फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

Pharmacist Recruitment

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। फर्मासिस्ट के पदों के लिए बम्पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी 4 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। 

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

यह भर्ती राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने निकाली है। कुल 2859 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये है आयु सीमा और योग्यता
18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस में बारहवीं कक्षा पास और डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) कोर्स की डिग्री या फिर फार्मेसी में बैचलर डिग्री (B.Pharma) होनी जरूरी है।

चयन प्रक्रिया और वेतन
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। उसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और फिर मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। चयनित उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर 36,800 रुपए से 54,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। राजस्थान चिकित्सा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajswasthya.nic.in पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिछली बार 3309 नर्सिंग ऑफिसर व फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती को रोक दिया गया है। इसके लिए 16 नवंबर को नोटिस जारी हुआ था। इसके बाद आवेदन की तारीख बढ़ते-बढ़ते 2 मार्च 2023 पहुंची। हालांकि बाद में इसे भर्ती को रद्द कर दिया गया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के आठ दिनों के भीतर पॉक्सो आरोपी को दोषी ठहराया, हाईकोर्ट ने रद्द किया आदेश; कहा- फैसला सुनाने में की गई जल्दबाजी

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

कॉलेज को टेकओवर किया तो उसके कर्मचारियों को समायोजित क्यों नहीं किया? | हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, फिर दिया ये आदेश

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी

SBI कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, बैंक अपने सिस्टम में करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल