भरतपुर की ऐतिहासिक विरासत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर बच्चों ने उकेरे खूबसूरत चित्र

भरतपुर 

लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वावधान में जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मनाए जा रहे भरतपुर स्थापना दिवस पर डॉक्टर दाऊदयाल गुप्ता स्मृति  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किला स्थित राजकीय संग्रहालय में किया गया। इसमें भरतपुर की ऐतिहासिक विरासत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर बच्चों ने खूबसूरत चित्र उकेरे।

डॉ. अशोक गुप्ता के संयोजन एवं नरेंद्र निर्मल के सह-संयोजन में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि एडीएम सिटी थीं जबकि अध्यक्षता स्वेता यादव  उपखंड अधिकारी भरतपुर और रवि कुमार आईएएस ने की।

इस अवसर पर लोहागढ़ विकास परिषद अध्यक्ष गुलाब बत्रा, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव राजस्थान बृज भाषा अकादमी गोपाल गुप्ता, भरतपुर स्थापना दिवस संयोजक अनुराग गर्ग, बाल अधिकारिता विभाग उपनिदेशक राजेश चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी गंभीर सिंह, विजय सिंह, कुँवर धर्मेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के ये रहे नतीजे
भरतपुर की ऐतिहासिक विरासत  विषयक प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में 98 और वरिष्ठ वर्ग में  40 बच्चों ने भाग लिया। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भी  बच्चों ने सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता के निर्णायक एमएसजे कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर कविता वर्मा एवं केंद्रीय विद्यालय भरतपुर के के नवीन शर्मा रहे।

प्रतियोगिता के सोलह वर्ष तक आयु वर्ग (कनिष्ठ वर्ग) में प्रथम केंद्रीय विद्यालय की पूर्वी सहगल पुत्री योगेश सहगल,द्वितीय गुरु हरकिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय के रुद्रांश पुत्र कृष्ण माधव एवं तृतीय स्थान पर भगत सिंह मॉडर्न विद्यालय की जिया शर्मा पुत्री नरेंद्र शर्मा रहीं।

सोलह वर्ष से अधिक आयु वर्ग (वरिष्ठ वर्ग) में आ डीगर्ल्स कॉलेज की आरजू चौधरी पुत्री किशन पाल सिंह प्रथम, राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय की निहारिका बंसल पुत्री लोकेश गुप्ता द्वितीय एवं एमएसजे कॉलेज की अनुष्का अग्रवाल पुत्री विष्णु अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहीं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय भरतपुर की खुशी पुत्री प्रहलाद सिंह प्रथम, एम एस जे कॉलेज की अनुष्का अग्रवाल पुत्री विष्णु अग्रवाल द्वितीय एवं आरडी गर्ल्स कॉलेज की आरजू चौधरी पुत्री किशन पाल सिंह तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार हेतु आरडीगर्ल्स कॉलेज की मलानी गुलाटी पुत्री विशाल गुलाटी चुनी गई।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मल ने बताया कि  18 फरवरी को प्रातः 10 बजे आरडी गर्ल्स कॉलेज में  मास्टर आदित्येन्द्र स्मृति में ‘वर्तमान संदर्भ में भरतपुर में पर्यटन की संभावनाएं’  विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता  स्थल पर अपना पंजीकरण प्रातः साढ़े दस बजे तक कराना आवश्यक होगा।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल, 65 IPS के तबादले, कई जिलों के SP बदले, DIG और पुलिस उपायुक्तों के भी ट्रांसफर | यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में 134 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के तबादले, दो दर्जन उप पंजीयकों को भी बदला | यहां देखिए पूरी लिस्ट

11IAS के तबादले, डीग सहित चार जिलों के कलक्टर बदले

इलेक्टोरल बॉन्ड असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, SBI से 6 मार्च तक मांगा हिसाब

जब सुप्रीम कोर्ट के वकील ने चलती कार में ही पेश करनी शुरू कर दी दलील, फिर ये हुआ

NPS को लेकर रिपोर्ट तैयार, एक निश्चित पेंशन की गारंटी दे सकती है सरकार

Deepfake के  खिलाफ मोदी सरकार सख्त, लोकसभा चुनाव से पहले उठा रही ये बड़ा कदम | देश के हर साइबर थाने में लगेगा ये स्पेशल टूल | जानें Deepfake से बचने के टिप्स

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें