जयपुर
बीजेपी (BJP) के संगठन पर्व 2024 के तहत मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में गड़बड़ी उजागर हुई है। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी की अध्यक्षता वाली अपील समिति ने फर्जी दस्तावेजों और चुनावी मापदंडों के उल्लंघन के चलते 5 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति निरस्त कर दी और 16 को होल्ड पर रखने का निर्देश दिया। जयपुर से लेकर अलवर और सिरोही तक, फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल और नियमों की अनदेखी ने बीजेपी संगठन को हिला दिया। पार्टी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, “पारदर्शिता के बिना संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता।”
फर्जी दस्तावेजों से कुर्सी का खेल
अपील समिति की जांच में खुलासा हुआ है कि कई मंडल अध्यक्षों ने अपने आवेदन के साथ फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। जन्म तिथि में हेरफेर और गलत जानकारी देने के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई। जयपुर, अलवर, चुरू, सिरोही, और बीकानेर समेत कई जिलों के मंडल अध्यक्ष इस जांच के घेरे में हैं।
जिन पर गिरी गाज
रद्द नियुक्तियां
- अलवर दक्षिण: थानागाजी
- भरतपुर: उच्चैन
- जालौर: भीनमाल नगर
- उदयपुर देहात: डबोक
- सिरोही: पोसलिया
रोक लगे मंडल अध्यक्ष
- जयपुर: जलमहल, पौड़िक
- भरतपुर: सेवर, रूदावल
- चुरू: रतनगढ़
- बीकानेर: रानीबाजार, जुनागढ़, जस्सुसर
- अलवर: मालाखेड़ा, खोह
- अन्य जिलों में भी नाम शामिल।
संगठन पर्व 2024 की प्रदेश अपील समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी, सह-संयोजक सरदार अजयपाल सिंह और योगेंद्र सिंह तंवर ने सोमवार को बैठक की और प्रदेश के 16 मंडल अध्यक्षों के खिलाफ निर्वाचन मापदंडों के उल्लंघन के आरोप पाए जाने पर उनकी नियुक्ति पर रोक लगाने का निर्णय लिया।
अपील समिति की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। जलमहल, चौमूं, मालाखेड़ा, रतनगढ़ और कई अन्य मंडलों में गड़बड़ी सामने आई।अपील समिति की जांच से पता चला कि आधार कार्ड और जन्मतिथि में हेरफेर कर मंडल अध्यक्ष पद हासिल किए गए। अब 19 मंडलों में हाई अलर्ट।
अब बीजेपी ने संगठन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है। अब सवाल यह है कि आगे क्या और कितने और नाम सामने आएंगे? फर्जी दस्तावेजों और चुनावी नियमों के उल्लंघन ने पार्टी के आंतरिक सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि जयपुर शहर के जलमहल और पौड़िक मंडल, जयपुर देहात के चौमूं नगर, भरतपुर के सेवर, रूदावल, सिरोही के डूंगरखेड़ा, अलवर दक्षिण के मालाखेड़ा, चुरू के रतनगढ़, अलवर के खोह, बीकानेर शहर के रानीबाजार, जुनागढ़, पुराना शहर, जस्सुसर, नया शहर, बूंदी के इन्द्रगढ़ ग्रामीण और हनुमानगढ़ के संगरिया नगर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतरिम रूप से रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि समिति ने प्रदेश के 5 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन को निरस्त करने की घोषणा की है। इनमें अलवर दक्षिण के थानागाजी, भरतपुर के उच्चैन, जालौर के भीनमाल नगर, उदयपुर देहात के डबोक और सिरोही के पोसलिया मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को निरस्त किया गया है। जांच में यह पाया गया कि कई मंडल अध्यक्षों के आवेदन के दौरान फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें आधार कार्ड की जन्म तिथि में छेड़छाड़ की गई थी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
सड़क पर सन्नाटा, दर्दनाक चीखें: नागौर में भीषण हादसा, दो की मौत, चार की हालत नाजुक
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: नौकरी बदलते ही अब खत्म हो जाएगा ये झंझट | जानें नया नियम
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें