नई दिल्ली
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में एक अहम सर्कुलर जारी किया है, जो हर पीएफ खाताधारक (PF account holders) के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप भी नौकरी बदलते हैं और पीएफ ट्रांसफर की लंबी प्रक्रिया से परेशान हो चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए राहतभरी साबित हो सकती है। अब पीएफ ट्रांसफर के लिए पुराने और नए नियोक्ता से क्लेम की प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं होगी।
EPFO ने खत्म किया पुराना झंझट, जानें क्या है नया नियम
EPFO ने पीएफ ट्रांसफर को ऑटोमेटेड कर दिया है, जिससे अब कर्मचारियों को न तो फॉर्म भरने की जरूरत है और न ही नियोक्ता के पास दौड़ने की। सिर्फ एक शर्त पूरी करनी होगी—आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पूरी तरह से KYC-अनुपालक हो और Aadhaar, PAN और बैंक अकाउंट से लिंक हो।
कब से लागू होगा यह नियम?
सर्कुलर के मुताबिक, यह नियम 15 जनवरी को जारी किया गया है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि इसे कब से प्रभावी किया जाएगा। संभावना है कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी तरह लागू हो जाएगी।
UAN को आधार से लिंक करना क्यों है जरूरी?
EPFO के नए नियम के तहत UAN का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। लिंक न होने की स्थिति में ऑटोमेटेड प्रोसेस काम नहीं करेगा। इसलिए, अगर आपने अब तक अपने UAN को आधार से लिंक नहीं किया है, तो तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करें।
UAN को Aadhaar से लिंक करने का आसान तरीका
- ईपीएफओ की ई-सेवा वेबसाइट पर जाएं।
- अपने UAN डिटेल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- ‘मैनेज’ मेन्यू के तहत KYC विकल्प पर क्लिक करें।
- Aadhaar ऑप्शन चुनें और अपनी आधार जानकारी डालें।
- सभी डिटेल्स को सेव कर लें।
- UIDAI डेटा के जरिए आधार की जानकारी वेरिफाई की जाएगी।
जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपका आधार कार्ड आपके ईपीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: उप प्रधानाचार्य का पद खत्म, 5,012 को सीधे प्रधानाचार्य बनाया
8वें वेतन आयोग का ऐलान: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।