जयपुर में दो युवतियों पर  एसिड अटैक, CCTV में कैद हुआ सिरफिरा; पर पुलिस खाली हाथ

जयपुर 

जयपुर में शनिवार दिनदहाड़े दो युवतियों पर बाइक पर आए किसी सिरफिरे ने एसिड अटैक किया जिसमें दोनों युवतियां झुलस गईं। सिरफिरा CCTV में कैद हो गया है लेकिन पुलिस अभी तक उसे खोज नहीं पाई है। ये युवतियां इस सिरफिरे को नहीं पहचानतीं।

जयपुर में ACB की भनक लगते ही SHO हुआ फरार, दराज में घूस रखकर भागा हैड कांस्टेबल CO कार्यालय से दबोचा

घटना सांगानेर सदर थाने इलाके की है। खास बात ये है कि तीन किलोमीटर के अंतराल में दो अलग-अलग युवतियों पर एसिड फेंका गया और बदमाश फरार हो गया। दोनों युवतियां न तो एक दूसरे को जानती हैं और न इस बदमाश को जानती हैं। घटना में एक युवती की पीठ और एक युवती का हाथ एसिड से झुलस गया। दोनों युवतियां वाटिका नगर में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय एक युवती कोचिंग में भी पढ़ाती है और खुद भी एक स्टूडेंट है। जब वह कोचिंग से पढ़ा कर अपने घर लौट रही थी तो बीच रास्ते में बाइक सवार युवक तेजी से युवती के पास आया और उस पर एसिड फेंक कर फरार हो गया। एसिड से झुलसने के बाद पीड़िता जोर जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।  इसके दस मिनट बाद ही सूचना मिली कि इसी इलाके में एक और दूसरी युवती के ऊपर भी इसी से तरह से एसिड फेंका गया है। इस घटना में दूसरी युवती का हाथ झुलस गया।

युवतियों ने बताया कि  वे हमलावर को नहीं पहचानतीं। घटना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।  पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस CCTV खंगाल रही है। एक फुटेज में बाइक सवार भागता दिखा है।

एसीपी चाकसू केके अवस्थी ने बताया कि दोनों युवतियां एक दूसरे को नहीं जानती और ना ही तेजाब फेंकने वाले युवक को जानती हैं। दोनों युवतियां चाकसू की रहने वाली हैं और सांगानेर सदर इलाके में रहकर कोचिंग पढ़ती हैं और पढ़ाती भी हैं।

जयपुर में ACB की भनक लगते ही SHO हुआ फरार, दराज में घूस रखकर भागा हैड कांस्टेबल CO कार्यालय से दबोचा

कोर्ट में आरोपी खा रहा था गुटखा, जज हुए नाराज; फिर हुआ ये

पंकज मित्तल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश | जानें कौन हैं जस्टिस मित्तल

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना