जयपुर में ACB की भनक लगते ही SHO हुआ फरार, दराज में घूस रखकर भागा हैड कांस्टेबल CO कार्यालय से दबोचा

जयपुर 

एक थाने का हैड कांस्टेबल ACB की भनक लगते ही घूस में ली रकम को थाने की दराज में रखकर फरार हो गया लेकिन ACB की टीम ने उसे CO कार्यालय से धर दबोचा। पर SHO मौके से फरार हो गया। ACB की टीम ने रिश्वत की राशि थाने की दराज से बरामद बरामद कर ली है।

ACB ने ट्रैप  की यह कार्रवाई जयपुर जिले के विराट नगर थाने में की। गिरफ्तार हैड कांस्टेबल का नाम नरेश शर्मा है। फरार SHO कैलाश चन्द्र मीणा की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बलात्कार के मामले में पीड़िता की मदद करने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांगी थी।

ACB के डीजी बी.एल सोनी ने बताया कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि विराट नगर थाने का हैड कांस्टेबल नरेश शर्मा जो थानाप्रभारी कैलाश चन्द्र मीणा का रीडर भी है। वह बलात्कार के मुकदमें में मदद करने की एवज में 15 हजार रुपए मांग रहा था। इस पर पुलिस ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो वह सही पाया।

फरार SHO कैलाश चंद्र मीना

एडिशनल एसपी आहद खान की देखरेख में पुलिस निरीक्षक नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में ट्रेप के लिए जाल बिछाया गया। परिवादी ने हैड कांस्टेबल नरेश को पैसे दिए तो वह उसने पैसे लेकर दराज में रख दिए। इसी दौरान उसे कुछ शक हुआ तो वह भागकर पास में स्थित पंचायत समिति परिसर में हाल ही में संचालित हुए सीओ कार्यालय में छिप गया जहां से एसीबी ने उसे दबोच लिया। टीम ने रीडर की दराज में रखे 15 हजार रुपए बरामद कर लिए।

भनक लगते ही थाना प्रभारी हुए फरार
जिस समय एसीबी रीडर नरेश शर्मा को पकड़ रही थी, उसी दौरान थानाप्रभारी कैलाश चन्द्र मीणा फरार हो गया। मीणा कार्रवाई के दौरान शाहपुरा स्थित अपने निवास पर थे। अभी एसीबी टीम पुलिस थाने में मामले से जुड़े हुए अन्य दस्तावेज खंगाल रही है एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एम.एन ने बताया कि आरोपी हैड कांस्टेबल नरेश के घर और आवास की तलाशी ली जा रही हैं।

कोर्ट में आरोपी खा रहा था गुटखा, जज हुए नाराज; फिर हुआ ये

प्रिंसिपल महिला शिक्षक से बोला- साड़ी में सुंदर लगती हो, स्कूल की छुट्‌टी होने पर रुक जाया करो

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी

पंकज मित्तल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश | जानें कौन हैं जस्टिस मित्तल

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना