105 करोड़ के घोटाले में फरार महिला IAS अपने दामाद और ठेकेदार सहित अजमेर से गिरफ्तार  | जानिए क्या है पूरा मामला

अजमेर 

असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में 105 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में असम की विजिलेंस टीम ने सोमवार को असम की निलंबित महिला IAS सेवाली देवी शर्मा  (IAS Sewali Devi Sharma) को उनके दामाद अजित पाल सिंह और ठेकेदार राहुल अमीन गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें सीजीएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ये तीनों 105 करोड़ के इस घोटाले में फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए अजमेर में एक होटल में छुपे हुए थे। असम की विजिलेंस टीम को इनके अजमेर में होने का इनपुट मिला था जिसके बाद टीम रविवार रात को ही अजमेर जा पहुंची और स्थनीय पुलिस की मदद से आज तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार ये तीनों जयपुर रोड स्थित क्रॉस लैंड होटल मेंकमरा लेकर शुक्रवार से रह रहे थे असम की महिला IAS सेवाली देवी शर्मा को 105 करोड़ के घोटाले के मामले में असम सरकार ने निलंबित कर दिया थागिरफ्तारी के डर से सेवाली देवी शर्मा, अजित पाल सिंह और अमीन शनिवार से अजमेर में शरण लिए हुए थे महिला IAS की नौकरानी भी साथ थी। उसको भी इन तीनों आरोपियों के साथ पकड़ा गया है।

आरोपियों को असम ले जाने के लिए अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 1 में ट्रांजिट वारंट की अर्जी दाखिल की गई हैकोर्ट से ट्रांजिट वारंट की स्वीकृति मिलने के बाद असम पुलिस सेवाली देवी शर्मा को असम लेकर रवाना होगी इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग असम सीएमओ कर रहा है

बताया गया कि असम पुलिस लगातार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही थीअजमेर में आरोपियों की लोकेशन मिलने पर असम पुलिस ने अजमेर पुलिस से मदद मांगी जिसके बाद असम पुलिस रविवार देर शाम को अजमेर पहुंची और अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से आईएएस सेवाली देवी शर्मा सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

ये है पूरा मामला 
निलंबित आईएएस सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि वह साल 2017 से 2020 तक SCERT के एक्जीक्यूटिव की पोस्ट पर थीं। पद पर रहने के दौरान सेवाली देवी शर्मा ने सरकार की बगैर अनुमति के पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे। इसके बाद पेशे से कॉन्ट्रैक्टर अपने दामाद अजीत पाल सिंह की मदद से बिना कोई वर्क ऑर्डर जारी किए बैंक खाते से 105 करोड़ रुपए  निकाल लिए। यह घोटाला सामने आने पर असम सरकार ने आईएएस सेवाली देवी शर्मा को सस्पेंड कर दिया। इस घोटाले में असम के कामरूप जिले के विजिलेंस थाने में पिछले दिनों केस दर्ज हुआ था। एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र, 420, गबन समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

सेवाली देवी शर्मा 1992 कैडर की अधिकारी है। उनका रिक्रूटमेंट SCS-2010 के तहत हुआ है। उन्होंने बीए और एलएलबी से ग्रेजुएशन किया है। घोटाले के मामले पर अब सरकार सख्ती से जांच कर रही है। इस सिलसिले में फिलहाल स्पेशल टीम अधिकारी से पूछताछ भी कर रही है। इससे पहले मामला उजागर होते ही सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

Big News: राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 क्रैश, घर पर गिरा, तीन की मौत, पायलट सुरक्षित

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो

मंद-मंद क्यों मुस्काते हो… 

नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक  कर सकते हैं अप्लाई | जानिए डिटेल

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

आयुर्वेद विभाग में निकली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | यहां जानिए डिटेल