पेंशन के कागजात तैयार करने को AAO ले रहा था रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

जोधपुर 

स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम परिवादी से पेंशन के कागजात तैयार करने को रिश्वत मांग रहा था। ACB ने मंगलवार को उसे रंगे हाथों गिरफ्तार  कर लिया।

एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका एक रिश्तेदार स्थानीय निकाय विभाग से रिटायर्ड हो चुका है। उसके पेंशन से जुड़े कागजात तैयार करने के लिए स्थानीय निकाय विभाग के जोधपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय का सहायक लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी पांच हजार रुपए की मांग करते हुए लगातार परेशान कर रहा है। वह दो हजार रुपए पहले से ले चुका है।

सत्यापन में शिकायत सही पाई गई  और बुधवार को ACB की टीम ने AAO दिनेश कुमार सोनी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसने परिवादी से कार्यालय के बाहर गली में रिश्वत ली। तभी एसीबी ने दबोच लिया। अब उसके पाल रोड स्थित मकान की तलाशी ली जा रही है।

यह है पूरा मामला
परिवादी की नानी नगर निगम में सफाई कर्मचारी थी। जो वर्ष 1994 में सेवानिवृत्त हो गईं थी। फरवरी 2021 में उनकी मृत्यु हो गई थी। सरकारी नियमों के तहत पेंशनधारी की मृत्यु के बाद अविवाहित व बेरोजगार पुत्र-पुत्री को पेंशन मिलनी होती है। परिवादी की मौसी अविवाहित है और रोजगार भी नहीं है। ऐसे में उसने फरवरी में पेंशन के लिए आवेदन किया था। तब से वो पेंशन के लिए चक्कर लगा रही है।

भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन और भड़का, संत ने खुद को लगाई आग

Good News: रेलवे ने बदली ट्रांसफर पॉलिसी, अब ये बना दिया नियम, तत्काल प्रभाव से लागू

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज

Good News: पेंशन योजना के बाद गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा, ये किया ऐलान

राजस्थान में 22 जुलाई से शुरू होगा बारिश का दूसरा दौर, जारी हुआ ये अलर्ट