भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन और भड़का, संत ने खुद को लगाई आग, दूसरे बाबा 33 घंटे बाद टॉवर से उतरे

भरतपुर 

भरतपुर जिले में कनकांचल और आदि बद्री में खनन माफियाओं के खिलाफ संतों का आंदोलन बुधवार को तब और भड़क गया जब एक संत ने राधे-राधे कहते हुए खुद को आग लगा ली। संत को गंभीर हालत में भरतपुर रैफर किया गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कनकांचल और आदि बद्री में अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर साधु-संतों ने 551 दिन से आंदोलन चला रखा है। इसी के तहत पसोपा गांव में बाबा नारायण दास एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ कर धरने पर बैठ गए और बुधवार को तेतीस घंटे बाद उतरे। इसी बीच आज पसोपा गांव में ही बाबा विजय दास नाम के संत ने खुद को आग लगा ली और आत्मदाह की कोशिश की। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन व सरकार के खिलाफ आक्रोश और फ़ैल गया है।

टॉवर पर धरना दे रहे एक बाबा बुधवार को भी नीचे नहीं उतरे

बुधवार दोपहर को भरतपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय में साधु-संतों के साथ वार्ता की बात कही जा रही थी, इससे पहले बाबा नारायणदास को मोबाइल टॉवर से नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक गांव पसोपा स्थित मंदिर के महंत विजय बाबा ने कोई ज्वलनशीन पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।

इससे पहले आंदोलन कर रहे साधु-संतों में से एक बाबा हरिबोल ने रविवार 17 जुलाई को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस बल धरना स्थल पर पहुंच गया था। इस दौरान उन्होंने कफन यात्रा निकाली और 19 जुलाई 2021 को आत्मदाह करने की घोषणा की।

साधु-संतों ने कई बार आसपास गांवों में जनसंपर्क अभियान, पदयात्रा, धरना-प्रदर्शन, ट्रेक्टर रैली, सड़क जाम, अधिकारियों को ज्ञापन, जयपुर में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से वार्ता, कीर्तन, भजन संध्या, पर्वतों की पूजा, भागवत कथा, आमरण अनशन, क्रांति यात्रा तक की, लेकिन आदिबद्री-कनकांचल पर्वतों पर खनन नहीं रूक सका।

Good News: रेलवे ने बदली ट्रांसफर पॉलिसी, अब ये बना दिया नियम, तत्काल प्रभाव से लागू

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

Good News: मथुरा से वृंदावन के बीच चलेगी लाइट मेट्रो, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

केरल में शर्मसार कर देने वाली घटना: NEET देने गई छात्राओं से ब्रा उतरवाई, FIR दर्ज

Good News: पेंशन योजना के बाद गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए एक और तोहफा, ये किया ऐलान

राजस्थान में 22 जुलाई से शुरू होगा बारिश का दूसरा दौर, जारी हुआ ये अलर्ट