रेलवे के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, कार में मिला शव

रतलाम 

रेल मंडल रतलाम में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव रविवार को रतलाम जिले की सीमा से लगे मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़ाना के जंगल में एक कार से बरामद किया गया। उसके पेट में चार गोलियों के निशान मिले हैं। हत्या की इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रीराम मंदिर ‘अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री कर रहा था एमेज़ॉन, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने थमाया नोटिस | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर कार्रवाई

मृतक जूनियर इंजीनियर की पहचान 32 वर्षीय दीक्षांत पंड्या निवासी रेलवे कालोनी रतलाम के रूप में हुई है। उन्हें गोलियां मारी गईं। कार के अंदर गोलियों के चार खाली खोखे भी मिले हैं। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। भावगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार दीक्षांत पंड्या जूनियर इंजीनयर के रूप में  रतलाम रेल मंडल के कैरेज एंड वैगन (सीएनडब्‍ल्यू) विभाग में पदस्थ थे। वे वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के विभिन्न पदों पर रहे। वर्तमान में दीक्षांत पंड्या वेस्टर्न रेलवे इंप्लॉइज यूनियन की युवा समिति के उपाध्यक्ष भी थे।

मंदसौर में खोड़ाना के पास लाल कलर की इसी कार से पुलिस ने शव बरामद किया।

रविवार सुबह किसी ने खोड़ाना के जंगल में लाल रंग की कार व उसके अंदर शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। भावगढ़ थाना प्रभारी डामोर व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। रतलाम की ढोढर चौकी के प्रभारी कन्हैया अवासा व रतलाम से एफएसएल अधिकारी डाॅ. अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे।

कार में डैश बोर्ड व सीट के बीच पड़ा था शव
पुलिस के अनुसार दीक्षांत पंड्या का शव कार के अंदर डैश बोर्ड व सीट के बीच में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर चेक किया तो उनके पेट पर बाईं ओर, कमर व हाथ में गोली लगी पाई गई। वहीं कार के अंदर चार खाली खोखे भी पड़े हुए थे। उनकी हत्या क्यों और किन लोगों ने की, उनका किससे विवाद था, यह अभी पता नहीं चल पाया है। भावगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारम्भिक सूचनाओं के अनुसार प्रेम प्रसंग में गोली मारकर हत्या की आशंका है।

शादी में शामिल होने रतलाम से मंदसौर गए थे इंजीनियर 
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को इंजीनियर दीक्षांत अपनी कार से एक शादी में शामिल होने मंदसौर पहुंचे। साथ में ढोढर निवासी एक लड़की भी थी। शादी से लौटते समय पहले दोनों पहले ढोढर में ही रुकने वाले थे, लेकिन बाद में दीक्षांत ने सीधे रतलाम जाना उचित समझा। युवती को भी रतलाम में ही छोड़ना तय हुआ। इसी बीच कुछ लोगों ने इंजीनियर की कार को परवलिया बांछड़ा डेरों के पास रोक लिया और विवाद करने लगे। आरोपियों ने युवती को तो भगा दिया, लेकिन इंजीनियर दीक्षांत को जबरदस्ती खोड़ाना गांव की तरफ ले गए। इसके बाद आरोपी का शव बरामद हुआ है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

श्रीराम मंदिर ‘अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री कर रहा था एमेज़ॉन, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने थमाया नोटिस | कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की शिकायत पर कार्रवाई

बैंक क्लर्क का बदल जाएगा अब पदनाम, इस नाम से जाने जाएंगे | कामकाज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

यहां कर लीजिए रामलला के पहले दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई तस्वीर | मधुर मुस्कान, माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण, चेहरे पर झलक रहा तेज

फार्मासिस्ट पर नकेल; अब डॉक्टर की पर्ची पर ही बेच सकेंगे एंटीबायोटिक दवाएं, डॉक्टर्स को भी पर्ची पर लिखनी होगी वजह | केंद्र सरकार ने इसलिए बरती सख्ती

इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का रास्ता साफ, भर्ती नियमों में संशोधन को सरकार ने दी मंजूरी | कॉलेजों में खाली  हैं 3800 पद

UGC बना रहा है लेखकों की टीम, 12 भारतीय भाषाओं में लिखी जाएंगी ग्रेजुएशन की किताबें | आप भी हैं लेखक तो इस डेट तक करें अप्लाई

हिन्दू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मिलेगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी | इस देश ने किया बड़ा ऐलान

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें