रेलवे का एक और घूसखोर अफसर गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख मांग रहा था, 50 हजार लेते हुए CBI ने दबोचा, जानिए पूरा मामला  

इटारसी 

CBI ने रेलवे के एक और घूसखोर अफसर को 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह अफसर अपने बंगले पर तैनात चपरासी से नौकरी पक्का करने के एवज में 3.5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। रेल अफसर के ट्रेप होने की खबर लगते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया।

आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही के तीन-चार  दिनों में CBI ने दो अलग-अलग छापों की कार्रवाई में पांच लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में GM, DGM, DCM स्तर के अधिकारी शामिल थे। एक ठेकेदार को भी दबोचा गया था। इनके ठिकानों पर भी रेड मारी गई जिसमें करीब एक करोड़ का कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए गए। एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

CBI का रेलवे के घूसखोरों पर बड़ा एक्शन: GM, DGM, DCM सहित पांच लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, चार  राज्यों में रेड, एक करोड़ कैश बरामद

अब CBI ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के इटारसी में यह बड़ा एक्शन लिया जहां उसने रेलवे के सीनियर DME (वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता) अजय ताम्रकर को पचास हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया CBI भोपाल की टीम को शिकायत मिली थी कि अजय ताम्रकर ने अपने बंगले पर तैनात चपरासी को नौकरी में पक्का करने का लालच दिया था, बदले में 3.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत को पुख्ता करने के बाद सीबीआई की टीम इटारसी पहुंची और  शिकायकर्ता रिश्वत की पहली किश्त लेकर अजय ताम्रकर के बंगले पहुंचा, जहां सीबीआई ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर  लिया। टीम ने आरोपी के पास से 50,000 रुपए भी बरामद किए, जो कि 500-500 रुपए के नोट के रूप में रखे हुए थे। बंगले में सीबीआई के सामने बैठा ताम्रकार कैमरा देख अपना मुंह छिपाते हुए नजर आया।

CBI के DSP अतुल हजेला ने बताया कि सीनियर DME के बंगले पर काम करने वाले चपरासी को दोबारा नौकरी दिलाने के नाम पर यह रिश्वत मांगी जा रही थी। CBI ने बताया कि साढ़े तीन लाख रुपए में बात तय हुई थी। जिसकी पहली किस्त के रूप में चपरासी  ₹50 हजार देने आया था।

पत्नी और अपनी दो बेटियों को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा