असहायों के लिए ‘अन्नपूर्णा’ बना भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोसिएशन

भरतपुर 

भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोसिएशन असहायों के लिए ‘अन्नपूर्णा’ बनकर सामने आया जब उसने सोमवार से उनके लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू की। पहले दिन ही बड़ी संख्या में असहाय लोग भोजन ग्रहण करने पहुंचे। एसोसिएशन की इस अच्छी पहल की शहर में सब तरफ तारीफ हो रही है।

भोजन की पहली थाली प्रदान करते हुए भरतपुरऑयल मिलर्स एसोसिएशन के सदस्य

एसोसिएशन की इस भोजन व्यवस्था का शुभारम्भ आज सुबह नई मण्डी मैन रोड पर किया गया। प्रथम थाली वरिष्ठ उद्योगपति पूरनमल अग्रवाल एवं रामनाथ बंसल ने दी। भोजन में सभी को दाल, सब्जी, अचार, इमरती एवं गरम चपाती दी गई। आज प्रथम दिन ही 150 से अधिक लोगों ने यहीं पर बैठकर भोजन प्राप्त किया। सभी ने भोजन की गुणवत्ता एवं व्यवस्था की सराहना की।

व्यवस्था में लगे आयोजक

इस अवसर पर मनु अग्रवाल श्री हरी इण्डस्ट्रीज, जय गोयल वी.आर.आयल मिल, सतीश सिंघल सिंघल इण्डस्ट्रीज, खेमचंद गर्ग इण्डस्ट्रीज, मनोज कमला इण्डस्ट्रीज, गणेश रामुका, दीनदयाल सिंघल, गौरीशंकर गर्ग, देवेन्द्र गर्ग, अमित सिंघल, मोहन माहेश्वरी, गिराज माहेश्वरी, राकेश बंसल, दाउदयाल सिंघल, चन्द्रकिशोर अग्रवाल, विष्णु एस.बी.एम. इण्डस्ट्रीज, बृजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

चपाती बनाने की मशीन लगाई जाएगी
भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर यह भी निर्णय हुआ कि मंगलवार से भोजन की संख्या और बढ़ाई जाएगी। आपको बता दें इससे पहले एसोसिएशन ने रोजाना एक सौ असहायों को भोजन कराने का फैसला किया था, लेकिन पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग भोजन ग्रहण करने पहुंचे। इसे देखते हुए आज ही एसोसिएशन ने यह फैसला ले लिया कि यह संख्या मंगलवार से और बढ़ाई जाएगी।

कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में चपाती बनाने वाली मशीन भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है तथा ऐसे कार्यक्रम को एसोसिएशन के इतिहास में ऐतिहासिक एवं अन्य को प्रेरणा देने वाला बताया।

रेलवे का एक और घूसखोर अफसर गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख मांग रहा था, 50 हजार लेते हुए CBI ने दबोचा

पत्नी और अपनी दो बेटियों को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा