राजस्थान हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, मुख्य पीठ में हुआ शपथ समारोह

जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश कुलदीप माथुर व शुभा मेहता ने सोमवार को हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में शपथ ग्रहण कर ली। उनको कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई।

नवनियुक्त हाईकोर्ट जज शुभा मेहता और कुलदीप माथुर

वकील कोटे से कुलदीप माथुर और न्यायिक अधिकारी कोटे से शुभा मेहता को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इन दोनों के शपथ लेने के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 27 हो गई है। हालांकि अभी भी 23 पद रिक्त हैं।

शपथ समारोह में जयपुर बेंच के न्यायाधीश वीसी के माध्यम से शामिल हुए।  शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त न्यायाधीशों के परिजन भी मौजूद रहे। समारोह के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने दोनों न्यायाधीशों को बुकके देकर स्वागत किया।

समारोह में  वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता, न्यायाधीश अरुण भंसाली, न्यायाधीश डॉ.पुष्पेंद्र सिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर, न्यायाधीश महेंद्र गोयल, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व न्यायाधीश रेखा बोराणा मौजूद रहे। समारोह में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर, राज हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सूर्य प्रकाश काकड़ा, रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा सहित न्यायिक अधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

पत्नी और अपनी दो बेटियों को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा