OMG! इंजन के नीचे बैठकर 190 किमी का सफर, ट्रेन रुकते ही मांगा पानी तो खुला राज

गया 

क्या आप इस पर भरोसा करेंगे कि किसी व्यक्ति ने इंजन के नीचे बैठकर अपना सफर किया और वह भी पूरे 190 किलोमीटर! आप यह जानकर हैरान रह गए न! लेकिन यह सच है। इसका राज तब खुला जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो उस शख्स ने पानी के लिए पुकार लगाई।

मामला बिहार में गया स्टेशन पर राजगीर-पटना-गया वाराणसी-सारनाथ बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का है। एक शख्स ने राजगीर से गया तक 190 किलोमीटर की दूरी ट्रेन के इंजन के नीचे घुसकर पूरी की। दरअसल वाराणसी सारनाथ बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर स्टेशन से चलकर गया स्टेशन पर तड़के 4 बजे पहुंची। इंजन ड्राइवर जब प्लेटफॉर्म पर उतरा तो उसने किसी के पानी मांगने की आवाज सुनी।  इंजन से एक शख्स की आवाज आ रही थी। उसने टॉर्च जलाकर देखा तो वह एकदम चौंक गया। वह शख्स इंजन के ट्रैक्शन मोटर के पास बैठा हुआ था।

सेंट्रल मोटर (ट्रैक्शन मोटर), जहां शख्स बैठा था।

ड्राइवर ने तुरंत  रेलवे अफसरों को सूचना दी। RPF और अन्य लोगों की मदद से उसे खींचकर बाहर निकाला गया। घटना के बाद शख्स गायब हो गया। ड्राइवर के अनुसार  वह ट्रेन के इंजन के नीचे सेंट्रल मोटर (ट्रैक्शन मोटर) के पास बैठा था। रेल कर्मचारियों का कहना है कि जिस स्थान पर वह व्यक्ति था वहां घुसकर बैठना नामुमकिन सा है। रेल कर्मी उसे विक्षिप्त बता रहे हैं। इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

यही है वह शख्स जिसे निकालने की कोशिश रेलवेकर्मी कर रहे हैं

यार्ड से बैठा होगा
रेलवे के जानकारों का कहना है कि इंजन w A P-7 मॉडल ABB इंजन है। इसके नीचे किसी व्यक्ति का जाना बेहद कठिन है और वहां जाकर बैठ जाना तो और भी कठिन है। रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक ट्रेन राजगीर से चली थी। राजगीर से गया तक ट्रेन 6 स्टेशनों पर रुकती है। इन जगहों पर 2 से 10 सेकेंड तक स्टाॅप है। इस बीच इंजन के नीचे जाकर बैठना संभव नहीं है। जब राजगीर में इंजन यार्ड में खड़ा होगा तब वह बैठा होगा।

कानपुर हिंसा: 147 इमारतों की पहचान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर, शहर काजी बोले; बुलडोजर चला तो कफन बांध कर निकलेंगे

RBI के ऐलान से पहले ही फिर महंगा हुआ कर्ज, इन 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

दर्शन…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक