कानपुर हिंसा: 147 इमारतों की पहचान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर, शहर काजी बोले; बुलडोजर चला तो कफन बांध कर निकलेंगे

कानपुर 

कानपुर हिंसा में प्रशासन ने 147 ऐसी इमारतों की पहचान की है जहां से पत्थर फेंके गए थे पुलिस इन इमारतों की वैधता की जांच कर रही है इसके बाद इन पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है पुलिस अब तक इस मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है

पुलिस ने 147 ऐसी इमारतों की पहचान की है, जहां से पत्थरबाजी की गई थीबताया जा रहा है कि सीसीटीवी से पहचान होने के बाद इन इमारतों की वैधता की जांच की जाएगी इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

इस बीच पुलिस ने 8 फेसबुक और ट्विटर यूजर्स को भी अरेस्ट कर लिया है, जिन्होंने कानपुर से जुड़े मसले पर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। यही नहीं पुलिस ने बाजार बंद की अपील करने वाले पर्चे छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल उससे नजीराबाद पुलिस थाने में पूछताछ हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिेए उन लोगों की पहचान की है, जो पत्थरबाजी और हिंसा में शामिल थे। इस हिंसा में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।

इधर कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध कर बाहर निकल आएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल मुसलमानों की ही गलती नहीं है। इन लोगों की सिर्फ यही गलती थी कि जुलूस निकाला था और बाजार बंद करवाया। मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि जुलूस के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए थे।

आपको बता दें कि कानपुर में मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे इस दौरान हिंसा फैल गई थी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर भी लगाए थे पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने खुद आकर सरेंडर भी किया है।
———

RBI के ऐलान से पहले ही फिर महंगा हुआ कर्ज, इन 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

दर्शन…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक