केजरीवाल सरकार के हैल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां ED की Raid, 2.82 करोड़ कैश और सोने के सिक्के बरामद

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के हैल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की Raid में जैन के करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपए कैश और काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में भारी मात्रा में कैश के साथ सोने के बिस्किट और 133 सोने के सिक्के भी मिले हैं। सूत्रों के अनुसार अभी बहुत कुछ इसमें आना बाकी है।

आपको बता दें कि ED ने सोमवार को भी सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद क्या कुछ मिला, इसकी जानकारी रविवार को तो सार्वजनिक नहीं की गई थी। लेकिन अब बात धीरे-धीरे छनकर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपए कैश मिला है। इसके साथ-साथ सोने के 133 सिक्के भी मिले हैं। सत्येंद्र जैन इस समय ईडी की कस्टडी में है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने उनकी कस्टडी को और बढ़ा दिया था। जिसके बाद उन्हें 9 जून तक ईडी की कस्टडी में रखा गया है।

ED सत्येंद्र जैन पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। सोमवार सुबह ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर सहित 7 ठिकानों पर छापा मारा था। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में जैन के घरों और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

ED की रेड में बरामद कैश

सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी। इसके अलावा कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स के जरिए 16.93 करोड़ रुपए के काला धन का ट्रांसफर भी किया। इस मामले में सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य पर मामला दर्ज किया गया था। पिछले महीने ED ने जैन परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के हैल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन जिनके खिलाफ केस चल रहा है और इस समय ED की कस्टडी में हैं

2018 में भी इस मामले में ED ने सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। हालांकि दिल्ली सरकार और आप नेताओं का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रधान मंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं। ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेन्सीज़ की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है।

OMG! इंजन के नीचे बैठकर 190 किमी का सफर, ट्रेन रुकते ही मांगा पानी तो खुला राज

कानपुर हिंसा: 147 इमारतों की पहचान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर, शहर काजी बोले; बुलडोजर चला तो कफन बांध कर निकलेंगे

RBI के ऐलान से पहले ही फिर महंगा हुआ कर्ज, इन 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें

दर्शन…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा