यूपी में 732 न्यायिक अफसरों के तबादले, 28 अप्रैल तक सौंपना होगा कार्यभार | हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना, यहां जानिए डिटेल

सार: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 732 न्यायिक अफसरों का तबादला कर दिया है। स्थानांतरित किए गए जजों में एडीजे रैंक के 176, सीनियर डिवीजन के 38 और जूनियर डिवीजन के 518 जज शामिल हैं। न्यायिक अधिकारियों को 28 अप्रैल तक चार्ज छोड़ने के लिए कहा गया है।

हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि न्यायिक अफसरों के वार्षिक स्थानांतरण किए जा रहे हैं। न्यायिक अफसरों को निश्चित तिथि तक अपना चार्ज देकर तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। महानिबंधक ने एक सामान्य सूची जारी की है, जिसमें प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर सहित प्रदेश के सभी जिलों के न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद जिला न्यायालय के 10 एडीजे का स्थानांतरण किया गया है जबकि छह एडीजे विभिन्न जिलों से इलाहाबाद आ रहे हैं। इसी प्राकर कौशाम्बी से तीन एडीजे को स्थानांतरित किया गया है और वहां चार नए एडीजे आ रहे हैं। प्रतापगढ़ से तीन एडीजे का स्थानांतरित किए गए हैं। इलाहाबाद जिला न्यायालय से स्थानांतरित अपर जिला जजों में अतीक उद्दीन को औरैया, निशा झा को सिद्धार्थनगर, रागिनी को एटा, आलोक कुमार श्रीवास्तव को इटावा, ब्रह्मजीत चतुर्वेदी को मथुरा, मनीष निगम को कुशीनगर, रचना सिंह को बलरामपुर, हरेंद्र नाथ को उन्नाव, सुभाष चंद्र मौर्य को बदायूं और पूनम द्वितीय को कुशीनगर भेजा गया है।

शाहजहांपुर से सिद्धार्थ कुमार वाघव, बहराइच से मनोज कुमार मिश्र द्वितीय, फतेहपुर से अपर्णा त्रिपाठी ज्योति, संभल से कमलदीप, फतेहपुर से रविकांत और मैनपुरी से अनिता प्रथम को इलाहाबाद जिला न्यायालय में एडीजे नियुक्त किया गया है। कौशाम्बी से स्थानांतरित अपर जिला जजों में नीरज कुमार उपाध्याय को लखनऊ, चित्रा शर्मा को हाथरस एवं कीर्ति कुणाल को कानपुर नगर भेजा गया है। गौतम बुद्ध नगर से डॉ अनिल कुमार सिंह जूती वृत्ति, मुरादाबाद से पूनम सिंह घर, इटावा से शिरीन जैदी व उत्कर्ष यादव को बरेली से कौशाम्बी स्थानांतरित किया गया है। प्रतापगढ़ के एडीजे सीताराम को हाथरस, पंकज कुमार श्रीवास्तव को शाहजहांपुर व अलका भारती को हाथरस भेजा गया है।

इलाहाबाद जिला न्यायालय से स्थानांतरित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में मनाली चंद्रा को बदायूं, अनिरुद्ध सिंह को पीलीभीत, रंजना को कन्नौज, प्रत्यूष आनंद मिश्र व सोनल उपाध्याय को फैजाबाद, अनुराधा व हिना कौसर को शाहजहांपुर, खैरुन्निशा को रायबरेली, पिंकी वर्मा को बदायूं एवं अंजालिका प्रियदर्शिनी को चित्रकूट भेजा गया है। जबकि कुशीनगर के रणंजय सिंह, औरैया के नेपाल सिंह, सुल्तानपुर के दिग्विजय सिंह, देवरिया की प्रियम्बदा प्रियदर्शिनी व रूपांशु आनंद, लखीमपुर खीरी की आकांक्षा जायसवाल, पीलीभीत से कुंवर मल्लिकार्जुन, देवरिया की नीलम वर्मा, इटावा के संदीप सिंह, मैनपुरी से शिखा चौधरी एवं फतेहपुर के मनोज कुमार भास्कर को इलाहाबाद जिला न्यायालय भेजा गया है।

इलाहाबाद जिला न्यायालय से स्थानांतरित सिविल जज (सीनियर डिवीजन) में जया प्रियदर्शिनी व सुरेश कुमार दुबे को औरैया, शैलेश कुमार मौर्य को अंबेडकरनगर भेजा गया है। प्रतापगढ़ की निधि यादव को फिरोजाबाद स्थानांतरित किया गया है। सीतापुर से दीपक कुमार जायसवाल एवं लखनऊ से पूर्णिमा प्रांजल को कौशाम्बी स्थानांतरित किया गया हैं।

इसी तरह प्रतापगढ़ के निधि माधव कुरील को शाहजहांपुर, बिंदु यादव को रामपुर, ईशा त्रिपाठी को बिजनौर, शिवम द्विवेदी को बागपत, कुंवर प्रियदर्शी को मुजफ्फरनगर, निंदा जैदी को मथुरा, विश्वनाथ प्रताप सिंह को हापुड़, प्रदीप यादव को लखनऊ, चारू सिंह को हाथरस एवं सिद्धार्थ कुमार गौतम को बुलंदशहर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं वाराणसी के अश्वनी कुमार उपाध्याय, बदायूं के यतेंद्र पाल सिंह, बिजनौर से मीनाक्षी, मऊ से सिद्धार्थ शेखर सिंह, फिरोजाबाद के कपिल यादव, बुलंदशहर की नवज्योति, शाहजहांपुर के अरविंद कुमार सिंह व आजमगढ़ से राकेश चौरसिया को प्रतापगढ़ भेजा गया है। कौशाम्बी के शिवेंद्र शर्मा को मेरठ, अभिषेक गुप्ता को लखनऊ, सुमित कुमार को कानपुर नगर व सबा फातिमा को बाराबंकी भेजा गया है। सहारनपुर की हुमा, अलीगढ़ में तैनात मनीषा चौधरी, बुलंदशहर की संजना कसाना मुजफ्फरनगर से फरहा नाज परवीन एवं बरेली के हेमेंद्र सिंह को कौशाम्बी स्थानांतरित किया गया है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश; वकील हड़ताल पर नहीं जा सकते, न ही न्यायिक कार्यों से बच सकते हैं’ | जानिए  सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

खेल तो आखिर यही चलता है…

राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से लगा बड़ा झटका, नहीं लगेगी सजा पर रोक | जज एक शब्द में बोले डिसमिस; अब हाई कोर्ट जाएगी कांग्रेस

जस्टिस एजी मसीह होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए CJ | जानिए कौन हैं जस्टिस मसीह

‘एक तबादला कर दो तो हाईकोर्ट जज से लेकर पूर्व सीएम तक का आ जाता है फोन’ | पढ़िए ये खबर; क्यों फैली इस बयान से सनसनी

दान के नाम पर पकड़ में आया बड़ा ‘खेल’, IT विभाग ने 8000 टैक्सपेयर्स को भेजे नोटिस | खेल में शामिल चैरिटेबल ट्रस्ट की भी पड़ताल शुरू

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए