RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ा, अब आपके लोन की भी बढ़ जाएगी EMI

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

रिजर्व बैंक (RBI) ने लंबे अंतराल के बाद बुधवार को अचानक रेपो रेट बढ़ाकर  (Repo Rate Hike) बड़ा झटका दिया RBI ने अब रेपो रेट एक झटके में 0.40 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है अब यह बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया हैइसके साथ ही सस्ते लोन का दौर अब समाप्त हो गया है रिजर्व बैंक के इस ऐलान से लोगों के ऊपर ईएमआई (EMI) का बोझ बढ़ना तय है

केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेपो रेट में बड़ा इजाफा किया है। रेपो रेट की दर 0.4 फीसदी बढ़ा दी गई है। अब रेपो रेट 4.40 फीसदी कर दी गई है। आरबीआई गवर्नर के मुताबिक रेपो रेट में बढ़ोतरी कमोडिटीज और वित्तीय बाजारों में जोखिम और बढ़ती अस्थिरता के कारण की गई है।

इसी के साथ बैंकों की ओर से लोन पर ब्याज दर बढ़ाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब ये हुआ कि आने वाले दिनों में आपके लोन की ईएमआई में इजाफा हो सकता है। कहने का मतलब ये हुआ कि अब सस्ते लोन का दौर खत्म हो गया है।

आपको बता दें कि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में लगातार 11 वीं बार कोई बदलाव नहीं किया था। आरबीआई ने इसे चार प्रतिशत के निचले स्तर पर कायम रखा था। भारत में आखिरी बार मई 2020 में रेपो रेट पर कैंची चली थी, जो कोरोना की पहली लहर और लॉकडाउन का दौर था।

आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मार्च 2022 में खुदरा महंगाई तेजी से बढ़ी और 7 फीसदी पर पहुंच गई खासकर खाने-पीने की चीजों की महंगाई के कारण हेडलाइन सीपीआई इंफ्लेशन यानी खुदरा महंगाई तेजी से बढ़ी है इसके अलावा जिओपॉलिटिकल टेंशन ने भी महंगाई को बढ़ाया है।

शेयर बाजार में बढ़ी बिकवाली
आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है। दोपहर 2 बजे के बाद सेंसेक्स 950 अंक या 1.65 फीसदी गिरकर 56,030 अंक के स्तर पर ठहरा। निफ्टी की बात करें तो 16,800 अंक के स्तर पर है। एक दिन पहले के मुकाबले 250 अंक या 1.45 फीसदी लुढ़का है।

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, जानिए फिर क्या हुआ, देखिए इस वीडियो में

रंग लाई सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील, पहली बार UP में नहीं हुई सड़कों पर ईद की नमाज

नेपाल के मशहूर पब में राहुल गांधी, यहां देखिए इसका वीडियो

वाह! राजस्थान की पुलिस, वाह !! हत्या के मामले में कोर्ट ने मांगे सबूत तो बोली; बंदर ले गए!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए