ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, जानिए फिर क्या हुआ, देखिए इस वीडियो में

पटना 

शराब बंदी वाले राज्य बिहार में एक ट्रेन ड्राइवर अपनी गाड़ी को बीच में ही खड़ा कर शराब पीने चला गया और शराब पीकर उसने हंगामा भी किया इस कारण ट्रेन करीब 1.07 घंटे खड़ी रही और यात्री गर्मी से बेहाल रहे।

घटना बिहार में समस्तीपुर रेलमंडल के हसनपुर स्टेशन की है जहां एक ड्राइवर ट्रेन रोककर शराब पीने चला गया। शराब पीने के बाद उसने हंगामा भी किया। ट्रेन ड्राइवर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे ड्राइवर का बंदोबस्त कर ट्रेन को रवाना किया गया।

ट्रेन नंबर 05278 समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी। राजधानी एक्सप्रेस की क्रॉसिंग के कारण इसे हसनपुर बाजार स्टेशन में रोका गया था। इस बीच ट्रेन का सहायक लोको पायलट (ALP) यानी ड्राइवर कर्मवीर प्रसाद यादव (33) उतरकर बाजार में चाय की दुकान पर पहुंच गया, जहां चोरी-छिपे शराब बेची जा रही थी। कुछ देर बाद उसने नशे में हंगामा शुरू किया, लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई।

जब राजधानी एक्सप्रेस गुजर गई तो पैसेंजर ट्रेन को सिग्नल दिया गया, लेकिन ट्रेन काफी देर तक चली नहीं इसके बाद सहायक स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन के नहीं चलने का कारण पूछा तब ट्रेन के ड्राइवर के गायब होने की बात सामने आई इधर, एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन के स्टेशन पर खड़े रहने के बाद परेशान यात्रियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया सहायक लोको पायलट की खोजबीन शुरू हुई लेकिन काफी देर तक वह नहीं मिला

बाद में जीआरपी पुलिस ने उसे बाजार में नशे की हालत में पकड़ा ड्राइवर नशे में इतना धुत्त था कि वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था तलाशी लेने पर उसके पास से आधी भरी शराब की बोतल भी बरामद हुई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

ड्राइवर से पुलिस की पूछताछ का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपना नाम बता पा रहा है, लेकिन ये मानने से इनकार कर रहा है कि उसने शराब पी है, और वो कोई ट्रेन चलाकर आया है। ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर भेजा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

शराबबंदी वाले बिहार में स्टेशन के आसपास शराब बिकने पर सवाल उठ रहे हैं। घटना को लेकर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी।

रंग लाई सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील, पहली बार UP में नहीं हुई सड़कों पर ईद की नमाज

नेपाल के मशहूर पब में राहुल गांधी, यहां देखिए इसका वीडियो

वाह! राजस्थान की पुलिस, वाह !! हत्या के मामले में कोर्ट ने मांगे सबूत तो बोली; बंदर ले गए!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए