SBI में 11 करोड़ का गबन, अब CBI करेगी जांच

दौसा 

राजस्थान के दौसा- करौली जिलों की सीमा में आने वाले मेहंदीपुर बालाजी स्थित SBI में साल 2021 में हुए 11 करोड़ रुपए के गबन की जांच अब CBI करेगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राजस्थान सरकार ने मामले की जांच CBI से कराने की अपनी मंजूरी दे दी है।

यह है पूरा मामला
दरअसल साल 2021 में दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित SBI में बालाजी मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे में दिए जाने वाले सिक्कों को मंदिर प्रबंधन द्वारा जमा करवाया जाता था। इन सिक्कों की जब गिनती की गई तो ग्यारह करोड़ रुपए के सिक्के गायब मिले।  जबकि बैंक रिकॉर्ड में 13 करोड़ 62 लाख 11 हजार 275 रुपए के कुल सिक्के जमा थे।

ऐसे पकड़ में आया गबन
बैंक अधिकारियों को जब गबन का पता चला तो बैंक प्रबंधन ने सिक्कों की गिनती के लिए एक निजी फर्म को टेंडर दिया। जिसमें बैंक रिकॉर्ड में 13 करोड़ 62 लाख 11 हजार 275 रुपए के कुल सिक्के जमा थे। जबकि गिनती में एक करोड़ 39 लाख 60 हजार रुपए ही मिले। निजी फर्म से सिक्कों की गिनती कराए जाने के दौरान गठित समिति की रिपोर्ट में बताया है कि 6 अगस्त तक 2350 बैग में सिर्फ एक करोड़ 39 लाख 60 हजार के ही सिक्के मिले हैं, जो हिण्डौन व नादौती ब्रांच में जमा कराए गए थे।

इस संबंध में तत्कालीन बैंक मैनेजर हरगोविंद मीणा ने करौली एसपी को शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में पिछले 5 साल में बैंक में कार्यरत रहे कर्मचारियों की जांच कराने की मांग भी की गई थी। गबन के इस मामले में SBI द्वारा विभागीय जांच भी कराई गई थी। बैंक में वित्तीय अनियमितताओं व अनाधिकृत लेन-देन के आरोप में पूर्व में यहां कार्यरत मैनेजर राजेश मीणा को निलंबित किया जा चुका है।

SBI गबन के इस मामले की जांच CBI से कराना चाहता था, लेकिन राजस्थान में सरकार ने दो साल पहले अधिसूचना के जरिए सीबीआई जांच सम्बंधी सभी सामान्य सहमति की शर्तों को रद्द कर दिया था। इससे तब जांच CBI से नहीं कराई जा सकी थी। इस पर SBI गबन की जांच CBI से करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंची। हाईकोर्ट ने इस साल 18 अप्रेल को ही जांच CBI से कराने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद अब जाकर राजस्थान सरकार ने मामले की जांच CBI से कराने की रजामंदी दी है।  ऐसे में अब सीबीआई जांच शुरू होने से सिक्कों के गबन का राज खुलने के साथ ही बैंक के ही कई बड़े अधिकारी बेनकाब हो सकते हैं। दर्ज एफआईआर में शामिल 40 लोग भी जांच एजेंसी के घेरे में आ जाएंगे।

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ महाराष्ट्र में उठापटक के बीच कंगना का यह पुराना वीडियो वायरल, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

वसीम ने राहुल जैन बन कर जयपुर की महिला को फंसाया, दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, जानिए कैसे खुला राज

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है जजों की रिटायरमेंट की आयु

देश के अब तक के सबसे बड़े एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश, दो भाइयों ने बैंकों को लगाया 34615 करोड़ रुपए की चूना

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल