वसीम ने राहुल जैन बन कर जयपुर की महिला को फंसाया, दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, जानिए कैसे खुला राज

जयपुर 

UP के मेरठ शहर का रहने वाला वसीम अहमद आखिर पकड़ा गया। वसीम अहमद ने राहुल जैन बनकर  जयपुर की तेतीस साल की महिला को फंसाया। शादी का झांसा दिया और फिर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा।

दरअसल जयपुर की इस महिला की दोस्ती दो साल पहले फेसबुक के जरिए किथोर मेरठ के वसीम अहमद पुत्र अब्दुल हमीद से हुई। वसीम अहमद राहुल जैन बनकर इस महिला से चैट करता रहा। बाद में यह दोस्ती लिव-इन रिलेशनशिप में बदल गई। वह उसके साथ रहने लगा। यह अब जाकर पता चला कि जिससे उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई है वह राहुल जैन नहीं बल्कि वसीम अहमद है।

महिला जयपुर में ऑनलाइन कपड़े का बिजनेस करती है और खातीपुरा वैशाली नगर की रहने वाली है। वसीम ने इस महिला को प्यार का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती को जब हकीकत पता चली तो वह 12 जून को थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। अब जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस आरोपी वसीम को मेरठ से पकड़ जयपुर लेकर आई। पुलिस ने बताया कि वसीम अहमद (28) पुत्र अब्दुल हमीद निवासी किथोर मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया  है। उसके अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

महिला ने पुलिस को बताया कि वसीम यानी राहुल जैन से बातचीत के दौरान दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए। मई 2020 में फेसबुक फ्रेंड राहुल उससे मिलने जयपुर आया। शादी करने की इच्छा जताकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। वह महिला के बिजनेस में भी मदद करने लगा। फिर दोनों  लिव-इन में रहने लगे। इस दौरान आरोपी ने कई बार रेप किया। पुलिस ने बताया कि लिव-इन में रहने के दौरान आरोपी ने अपना धर्म तक छिपाया।

आरोपी के छोटे भाई ने भी रेप का प्रयास किया
पुलिस ने बताया कि आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने से एक सप्ताह पहले महिला को अपने घर मेरठ ले गया। वहां उसके छोटे भाई ने नसीम खान भी रेप का प्रयास किया। चिल्लाने पर वह भाग गया। तभी महिला को पता चला कि लिव-इन में रहने वाला राहुल जैन का नाम असल में वसीम अहमद है। पता चलने पर 11 जून को सुबह 5 बजे वह मेरठ से भागकर जयपुर आ गई। इस पर आरोपी ने कॉल कर उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर वापस मेरठ आने को कहा। इसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया।

केंद्र सरकार बढ़ा सकती है जजों की रिटायरमेंट की आयु

देश के अब तक के सबसे बड़े एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश, दो भाइयों ने बैंकों को लगाया 34615 करोड़ रुपए की चूना

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

बड़ा फैसला: अब फार्मासिस्ट ही बन पाएगा फार्मेसी कौंसिल का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष