2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

सार: एक सर्राफा कारोबारी का बेटा दो-दो हजार के नोटों में करीब 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचा, लेकिन वहां उसके मुसीबत गले पड़ गई बैंक के मैनेजर ने पुलिस को बुला लिया और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है

मामला उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा (AGRA) में छीपीटोला स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के करेंसी चेस्ट का है। दरअसल आगरा के कमला नगर निवासी गिरीश बंसल की चौबेजी का फाटक में एजी ऑर्नामेंट के नाम से फर्म है। कारोबारी का बेटा हर्षल बंसल भारतीय स्टेट बैंक के करेंसी चेस्ट में पहुंचा। करेंसी चेस्ट में कारोबारी बड़ा कैश जमा करते हैं। हर्षल ने बैंककर्मियों को 2.85 करोड़ रुपये दिए। नोट दो हजार के थे। कर्मचारियों ने मशीन से कैश गिनना शुरू किया। मशीन ने एक-एक करके 13 नोट बाहर कर दिए। कर्मचारियों की जांच में नोट नकली निकले। कारोबारी का बेटा कोई जवाब नहीं दे पाया। मामले की जानकारी मैनेजर अशोक कर्दम ने थाना रकाबगंज में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक दिन पहले भी निकले थे तीन नोट नकली
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हर्षल बंसल मंगलवार को भी करेंसी चेस्ट में कैश जमा करने आए थे। उनके पास से दो हजार के तीन नोट नकली निकले थे। इस पर नोट कैंसल कर दिए गए थे। उन्हें चेतावनी दी गई थी। अब उनके पास से 13 नोट नकली मिले हैं।

नकली नोट चलाने की धारा में कार्रवाई
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस नकली नोट चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस की पूछताछ में हर्षल बंसल का कहना था कि उन्हें कैश ग्राहकों से मिला है। वो कैश को नहीं पहचान पाए। इस कारण जमा करने पहुंच गए। उन्हें असली-नकली की पहचान नहीं हो पाई। अगर, ऐसा होता तो वो बैंक नहीं आते।

नकली नोट निकलने पर है ये नियम
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, पांच से अधिक नकली नोट निकलने पर मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान है। अगर, नोट नहीं पकड़े जाते हैं तो बैंक कर्मियों को जिम्मेदार माना जाता है। यह आरबीआई के करेंसी चेस्ट में पकड़े जाते हैं। इस पर संबंधित बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है। अब ग्राहक के पास से मिले हैं। इस पर ग्राहक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

DGP से लेकर SP की पॉवर में दस साल बाद हुआ इजाफा | जानिए सरकार ने क्या जारी किए नए आदेश

यात्रा…

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता