जयपुर सनसनीखेज वारदात: किडनैप किए गए युवक का मर्डर, बोरे में बंद कर द्रव्यवती नदी में फेंकी लाश | बदमाशों ने मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

जयपुर 

जयपुर के सांगानेर इलाके से किडनैप किए गए युवक का मर्डर कर दिया गया है। युवक का शव गुरूवार सुबह जयपुर की द्रव्यवती नदी से बरामद किया गया है। उसका शव एक बोरे में बंधा हुआ मिला है। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह पर मेडिकल टेप लगाईं हुई थी। बदमाशों ने मर्डर से पूर्व युवक के परिजनों को वीडियो कॉल करके एक करोड़ की फिरौती मांगी थी और धमकी दी थी कि पुलिस को बताया तो युवक को मार डालेंगे।

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

मृतक हनुमान मीना

मृतक युवक की पहचान हनुमान मीना के रूप में हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला मामले में पुलिस ने सात युवकों हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है पुलिस मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है। पुलिस के अनुसार हनुमान का 22 मई को किडनैप कर लिया गया था। इसके बाद बदमाशों ने उसके पिता को वीडियो कॉल कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और धमकाया था कि अगर किसी को बताया तो उसके बेटे को मार डालेंगे। इस पर परिजनों ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया था।

वह फ़्लैट जहां हनुमान को बंधक बनाकर रखा गया

बदमाशों ने पीड़ित परिवार को फिरौती देने के लिए 25 तारीख का समय दिया था। लेकिन उससे पहले ही युवक शव बंद बोर में द्रव्यवती नदी में मिला पुलिस ने बताया कि मृतक हनुमान मीणा सरस डेयरी मालवीय नगर में काम करता था। कार्यालय जाते समय 22 मई को उसका अपहरण किया गया था। इस पर सांगानेर थाने में रात 10 बजे गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उसी दौरान बेटे हनुमान के नम्बर से वीडियो कॉल आया जिस में बदमाशों ने कहा कि वॉट्सअप चैक करो। जिस में उसका बेटा हनुमान रस्सी से बंधा हुई दिखाई दिया। जिसके बाद बदमाशों ने वीडियो कॉल पर हनुमान को रस्सी से बंधा हुआ दिखाया। बदमाशों ने वीडियो कॉल पर युवक को छोड़ने के एवज में 25 तारीख तक एक करोड़ रुपए मांगे।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने अपहरण की  रात 10 बजे विडियो कॉल कर एक विडियो दिखाया जिसमें कच्छे बनियान में हनुमान को लिटा रखा था। उसके बाद दोबार व्हाटसअप कॉल कर उसी अज्ञात व्यक्ति ने एक खोखे की मांग की पीड़ित खोखा का मतलब पुछा तो बदमाशों ने कहा एक करोड रुपए। इस पर पीड़ित जगदीश नारायण मीणा की ओर से मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस ने मामले में सांगानेर थाना इलाके के एक फ्लैट पर दबिश दी, जहां से 7 संदिग्धों को हिरासत लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चीलगाड़ी रेस्टोरेंट के पास बने इस फ्लैट में हनुमान को बंधक बना रखा था।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

DGP से लेकर SP की पॉवर में दस साल बाद हुआ इजाफा | जानिए सरकार ने क्या जारी किए नए आदेश

यात्रा…

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता