झमाझम बरसात के बीच मौसम का जारी हुआ ये नया अपडेट, जानिए अब क्या होगा | इन 22 जिलों के लिए अलर्ट

जयपुर 

उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान-पंजाब सीमा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बुधवार से राजस्थान में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। आज प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात हुई और कई स्थानों पर ओले भी गिरने की सूचनाएं हैं। इसी झमाझम बरसात के बीच मौसम विभाग ने आज नया अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार तापमान में अभी और गिरावट आएगी।  गुरुवार को 22 जिलों के लिए आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

RBSE 12वीं आट्‌र्स के रिजल्ट का इन्तजार ख़त्म, डेट फिक्स | दसवीं रिजल्ट भी फ़ाइनल

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र में मंडरा रहा पश्चिमी विक्षोभ 28 मई तक राजस्थान पहुंच जाएगा। इसके बाद फिर से बारिश का एक दौर शुरू हो जाएगा। 25 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा के करीब 20 जिलों में बारिश होगी।अगले छह दिनों तक अब गर्मी बहुत कम सताएगी।

अब नहीं चलेगी हीटवेब 
मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर जाएगा। प्रदेश में अब कोई भी हीटवेब चलने की संभावना नहीं है। हालांकि बारिश और करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आने वाली आंधी के कारण फसल, बागवानी और वृक्षारोपण को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा घरों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान हो सकता है। बिजली के उपकरण, सोलन पैनल, हल्की बंधी वस्तुएं हवा के दबाव से उड़ सकती है।

मौसम केन्द्र जयपुर के ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की राजधानी सहित प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ छा गया है। तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट जयपुर में हुई है। चार घंटे के दौरान ही दिन का तापमान 34 डिग्री से 17 डिग्री तक आ गया। इस दौरान जयपुर में 70 से 72 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलीं।

विशेषज्ञों ने अब दो-तीन दिन तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में हनुमानगढ़ के नोहर और गंगानगर एरिया में तूफानी बारिश के साथ ओले भी गिरे। नोहर में सबसे ज्यादा 40MM (करीब डेढ़ इंच) बरसात रिकॉर्ड की गई। सीकर में तेज बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया। फतेहपुर में चने के आकार के ओले गिरे। दौसा, चूरु, करौली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित कई जगहों पर तेज आंधी आई। आंधी के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।

इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने  गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

RBSE 12वीं आट्‌र्स के रिजल्ट का इन्तजार ख़त्म, डेट फिक्स | दसवीं रिजल्ट भी फ़ाइनल

DGP से लेकर SP की पॉवर में दस साल बाद हुआ इजाफा | जानिए सरकार ने क्या जारी किए नए आदेश

यात्रा…

शिक्षा विभाग का ADEEO घूस लेते हुए गिरफ्तार, परिवादी ने की थी ये शिकायत

मथुरा में बड़ा हादसा: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, चार की मौत | ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे थे

UPSC CSE 2022 Result : सिविल सर्विसेज में 933 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, टॉप 4 में सिर्फ बेटियां, इश‍िता किशोर नंबर-1, देंखे पूरी List

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता