बांग्लादेश में बड़ा हादसा: कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, 49 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

चटगांव 

बांग्लादेश के चटगांव में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया यहां के सीताकुंडा उपजिला में एक निजी इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) में विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई जिससे 49 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक घायल हो गए। अनेक घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसलिए मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों की मौत पर शोक जताया और बचाव अभियान के लिए सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया हैअधिकारियों ने एक जांच समिति का गठन कर अगले तीन दिनों में रिपोर्ट देने की मांग की हैचटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) पुलिस चौकी के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) अलाउद्दीन तालुकदार ने बताया कि घटना में 49 लोगों की मौत हो गई है शवों को मुर्दाघर में रख दिया गया है

दमकल कर्मियों की भी हुई मौत
बांग्लादेश फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के एक अधिकारी ने कहा- आग इतनी जबर्दस्त है कि इसे बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 5 कर्मियों की भी मौत हो गई है। मृतकों में से एक की पहचान कुमीरा स्टेशन अधिकारी (नर्सिंग सहायक) मोनिरुज्जमां के रूप में हुई है। 15 दमकल कर्मी घायल हुए हैं। वहीं, 2 कर्मी लापता हैं।

एक चश्मदीद ने बताया, “डिपो काफी हद तक खाली था, आग लगने के बाद दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और रसायनों से भरे कंटेनरों में विस्फोट होने से उनकी मौत हो गई“रेड क्रिसेंट यूथ चटगांव में स्वास्थ्य और सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने बताया, “इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में हैं अन्य अस्पतालों में मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है

जयपुर में भीषण हादसा: बेकाबू कार ने छीन ली स्कूटी सवार दो बहनों की जिंदगी

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

पर्यावरण संरक्षण में कंपनियों का सामाजिक उत्तरदायित्व

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!