जयपुर में भीषण हादसा: बेकाबू कार ने छीन ली स्कूटी सवार दो बहनों की जिंदगी

जयपुर 

दो दिन पहले ही राजधानी जयपुर में जिला प्रशासन ने स्पीड लिमिट का नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन रविवार को सुबह एक बेकाबू लक्जरी कार ने उसे तारतार कर दिया और स्कूटी पर जा रहीं दो सगी बहनों की जिंदगी छीन ली। स्पीड लिमिट का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस शहर में वाहनों की स्पीड को कहीं भी नियंत्रित करवाती नजर नहीं आई।

अब जयपुर में वाहन चलाइए जरा संभल कर, ओवर स्पीड गाड़ी मिली तो कट जाएगा चालान, नई स्पीड लिमिट तय

आज जयपुर में यह घटना आदर्श नगर थाना क्षेत्र में मोती डूंगरी इलाके के परनामी मंदिर के पास हुआ जहां ओवरस्पीड में दौड़ रही एक कार ने पहले एक स्कूटी को चपेट में लिया और फिर एक बाइक को हादसे में स्कूटी सवार दो सगी बहनों की जान निकल गई जबकि बाइक सवार आर्किटेक्ट शैलेंद्र चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया टक्कर लगने से तृप्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रीति को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल बाइक सवार को भी एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया

हादसे में मृत सगी बहनों की शिनाख्त 32 वर्षीय तृप्ति जैन और  36 वर्षीय प्रीति जैन के रूप में हुई हैदोनों बहनें अजमेर की रहने वाली थीं जो आदर्श नगर में चक्रवर्ती बिल्डिंग में अपने पीहर में माता-पिता के पास रह रही थीं शादीशुदा बहनों के ससुराल वालों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है

मृतका प्रीति जैन की अजमेर में शादी हुई थी, लेकिन कई समय से वह अपने मायके जयपुर में रह रही थी। प्रीति की एक बच्ची है। जो उसके साथ ही रहती थी। प्रीति राजापार्क स्थित आई हॉस्पिटल मे जॉब करती थी। वहीं, तृप्ति की अभी शादी नहीं हुई थी। वह घर से ही ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाया करती थी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक बहनों की बड़ी बहन कविता अपने पति अजय जैन से साथ मोर्चरी पहुंची।

दोनों बहन सुबह 6 बजे जैन मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली थीं। दर्शन करने के बाद जब मंदिर से वापस घर लौट रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने राजापार्क परनामी मंदिर के पास उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी वहीं पास से गुजर रहा एक बाइक सवार भी इस दौरान हादसे का शिकार हो गयाहादसा इतना भीषण था कि स्कूटी और बाइक को टक्कर मारने के बाद कार के भी दोनों एयरबैग खुल गए व आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

पर्यावरण संरक्षण में कंपनियों का सामाजिक उत्तरदायित्व

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!