अब राज्यसभा चुनाव में हुई ACB की एंट्री, कांग्रेस ने जताई विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका

जयपुर 

राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के चुनाव में अब ACB की एंट्री भी हो गई। इसके साथ ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। रविवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी भाजपा के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की शिकायत लेकर ACB दफ्तर पहुंचे और परिवाद दर्ज कराया। जोशी ने एसीबी को दी लिखित शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में धनबल का उपयोग हो सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले 2020 में  भी सरकार गिराने के षड़यत्र और विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में SOG  और ACB  की एंट्री हुई थी तब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई बीजेपी के नेताओं पर सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए गए थे। इस बार राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कुछ नाजुक है ऐसे में इस चुनाव में भी ACB की एंट्री फिर हो गई है।

आज कांग्रेस की तरफ से कैबिनेट मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते एसीबी में परिवाद दर्ज कराने पहुंच गए। जोशी ने कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष का सचेतक होने के नाते यह सूचना देना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। विधायकों को किसी भी तरह का प्रलोभन देना और भ्रष्ट तरीके से पैसा लेना या देना अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका को खत्म करने के लिए कानूनी रूप से जांच शुरू की जाए।

कांग्रेस बोली; खरीद फरोख्त का इनपुट मिला था
कांग्रेस कह रही है कि उसे राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त का इनपुट मिला था इसी लिए पार्टी ने ACB में परिवाद दर्ज करने का फैसला किया पार्टी का कहना है कि कई विधायकों ने भी इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इनपुट दिया था।

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए माहौल खराब कर रही है। पर्दे के पीछे से हॉर्स ट्रेडिंग का खेल खेला जा रहा है, जिससे लोकतंत्र कमजोर होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हमें ऐसी साजिशें और बीजेपी के कारनामों को जनता के सामने लेकर आएं। महेश जोशी ने कहा कि और हॉर्स ट्रेडिंग को राजस्थान में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

जोशी ने कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। इसलिए जहां भी भ्रष्टाचार होता है वहां पर एसीबी फौरन कार्रवाई करती है। इसलिए हम राजस्थान में किसी भी तरीके के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। पैसे लेने वाला और देने वाला दोनों ही भ्रष्टाचारी होते हैं।

बांग्लादेश में बड़ा हादसा: कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, 35 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

जयपुर में भीषण हादसा: बेकाबू कार ने छीन ली स्कूटी सवार दो बहनों की जिंदगी

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

पर्यावरण संरक्षण में कंपनियों का सामाजिक उत्तरदायित्व

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!