मथुरा में दर्दनाक हादसा, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में घुसी कार, जिंदा जले दो लोग

मथुरा 

मथुरा में सोमवार सुबह-सुबह खौफनाक हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक स्विफ्ट कार खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में जा घुसी  कार के टकराते ही उसमें भयंकर आग लग गई और उसमें दो लोग जिन्दा जलकर मर गए। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों लोगों को कार से निकलने का मौक़ा ही नहीं मिला। और कुछ ही मिनट में कार जलकर राख हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव सभी बुरी तरह जल चुके थे। ऐसे में पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद दोनों की पहचान कर सकी। नौहझील पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा थाना नौहझील क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे माइल स्टोन 60 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि नोएडा से आगरा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार एक्सप्रेस-वे पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त  ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। दोनों मृतकों की पहचान  दिल्ली के किरावल नगर के रहने वाले लाला और सोनू के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से आगरा जा रहे थे।हादसे की सूचना मिलते ही थाना नौहझील पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक उसमें सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई।

कार की गति इतनी तेज थी कि वह ट्रैकर ट्रॉली को देखने के बाद संभल नहीं पाई। जाकर ट्राली से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई। कार सवारों को संभालने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली ट्रैफिक भी रुक गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। उसने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने जब तक कार सवारों को बाहर निकाला, तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे।

यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की लापरवाही
हादसे में बड़ी लापरवाही यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की सामने आई। एक्सप्रेस-वे पर ज्यादातर इलाके में अंधेरा है। इसके बावजूद दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एक्सप्रेस-वे पर खड़ा रहा। भारी भरकम टोल टैक्स वसूलने वाले एक्सप्रेस-वे पर किसी जिम्मेदार ने इतना जरूरी नहीं समझा कि ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया जाए।

नोट :अपने मोबाइल पर नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

जूनियर वकील सीनियर्स के गुलाम नहीं, उन्हें उचित वेतन दें: CJI डीवाई चंद्रचूड़

सैंडल में छिपा कर जेल में वकील ले जा रहा था नशे की 2400 गोलियां, कैदी से मिलाई के दौरान पकड़ा गया, बार ने उठाया ये सख्त कदम

हरियाणा में टीचर की बम्पर भर्तियां, 21 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स