जूनियर वकील सीनियर्स के गुलाम नहीं, उन्हें उचित वेतन दें: CJI डीवाई चंद्रचूड़

नई दिल्ली 

सीनियर एडवोकेट्स जूनियर वकील को अपना गुलाम नहीं समझें। सीनियर एडवोकेट्स को चाहिए कि वह अपनी जूनियर को पर्याप्त सम्मान और उचित  वेतन दें। ताकि वह सम्मान का जीवन जी सकें। यह बात भारत के  CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में कही।

भारत के  CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इस कार्यक्रम में  सीनियर एडवोकेट्स को सलाह दी कि  उनको अपने जूनियर्स को निष्पक्ष रूप से पारिश्रमिक देने के लिए तत्काल आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, “कितने वरिष्ठ अपने जूनियरों को अच्छा वेतन देते हैं? कुछ युवा वकीलों के पास कक्ष भी नहीं हैं। उन्होंने सोचा यदि आप दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, या कोलकाता में रह रहे हैं, तो एक युवा वकील को जीवित रहने में कितना खर्च आता है? उनके पास भुगतान करने के लिए किराया, परिवहन, भोजन के पर्याप्त पैसे होना चाहिए।  CJI ने कहा अब यह स्थिति बदलनी चाहिए और इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ सदस्यों के रूप में हमारी है।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, बहुत लंबे समय से, हमने अपने पेशे के युवा सदस्यों को गुलाम माना है। क्योंकि हम इसी तरह बड़े हुए थे। हम अब युवा वकीलों को यह नहीं बता सकते हैं कि हम ऐसे ही बड़े हुए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में यह पुराना रैगिंग सिद्धांत था। जो लोग रैगिंग करते थे वे हमेशा अपने से नीचे के लोगों की रैगिंग करते थे क्योंकि यह रैगिंग होने का आशीर्वाद देने का एक तरीका था। यह कई बार वास्तव में खराब हो जाता है।

CJI ने कहा कि लेकिन, अब वरिष्ठ इस बहाने का उपयोग नहीं कर सकते कि उन्होंने कानून को कठिन तरीके से सीखा, अब जूनियर्स को भुगतान नहीं करेंगे। वो समय बहुत अलग था। परिवार छोटे थे, और उनके पास संसाधनों की कमी थीउन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिना पर्याप्त वेतन के बड़े शहरों में जूनियर्स के लिए गुजारा करना कितना मुश्किल है।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

सैंडल में छिपा कर जेल में वकील ले जा रहा था नशे की 2400 गोलियां, कैदी से मिलाई के दौरान पकड़ा गया, बार ने उठाया ये सख्त कदम

हरियाणा में टीचर की बम्पर भर्तियां, 21 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

रेलवे के इन कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन, प्रमोशन की राह हुई आसान | जारी हुआ नोटिफिकेशन

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

बैंक में पैसे जमा करने गया था शख्स, डिपॉजिट स्लिप पर लिख दी ऐसी चीज; पढ़कर लोगों ने धुन लिया सिर

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स