रेलवे कर्मचारी के बेटे का मिला शव, हत्या का शक

गोरखपुर 

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में शाहपुर बिछिया बीजी कॉलोनी में आरपीएफ ट्रेनिंग स्कूल के पीछे शुक्रवार की सुबह रेलवे के एक कर्मचारी के बेटे का शव बरामद किया गया। युवक के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं। ऐसे आशंका है कि उसका मर्डर कर शव फेंक दिया गया। पुलिस मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक युवक की पहचान शिवा चौबे (19) उर्फ चिपैंजी के रूप में की गई है। वह गोरखपुर रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद चौबे का बेटा था। उसके सिर में चोट के गहरे निशान मिले हैं। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

राजेंद्र प्रसाद चौबे गोरखपुर रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वह अपनी पत्नी, दो बेटों व दो बेटियों के साथ रेलवे के बिछिया बीजी कॉलोनी के मकान नंबर 626 जी में रहते हैं। परिजनों के अनुसार उनका छोटा बेटा शिवा गुरूवार की रात करीब 8 बजे घर से निकला था। उसने कहा था कि वह कमाने के लिए पंजाब जा रहा है। घर से कुछ पैसे व बैग भी लिया था। सुबह उसके दोस्तों ने उसके मौत की सूचना दी और बताया कि शव आरपीएफ ट्रेनिंग स्कूल के पीछे फर्श पर पड़ा है।

बताया गया कि  युवक ने घर से निकलने के बाद पास के ही एक रेलवे के फ्लैट की छत पर पार्टी की थी। जिसमें उसके दो दोस्त सद्दाम व प्रमोद भी शामिल हुए थे। दोस्तों का कहना है कि शराब पीने के बाद वह छत से गिर गया। पुलिस को दोस्तों के छत से गिरने वाली बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। इंस्पेक्टर शाहपुर रणधीर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 2528 पदों पर बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल

मथुरा में प्रेमी ने की महिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

रेलवे का स्क्रैप घोटाला: रेलवे के फरार तीन इंजीनियरों ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी से बचने को घूस देने सहित अपनाया हर हथकंडा

तीन बेटियों को एक – एक कर टांके में फेंका और फिर खुद भी कूद गई, चारों की मौत

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला