तीन बेटियों को एक – एक कर टांके में फेंका और फिर खुद भी कूद गई, चारों की मौत

बाड़मेर 

चित्तौड़गढ़ के बाद अब बाड़मेर में भी शुक्रवार को एक महिला ने घातक कदम उठाया। महिला ने पहले अपनी तीन बेटियों को एक -एक कर टांके में फेंक दिया और फिर खुद ने भी दूसरे टांके में छलांग लगा दी। इससे चारों की मौत हो गई है।

आपको बता दें कि गुरूवार को भी चित्तौड़गढ़ ऐसी ही एक घटना में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला था और फिर खुद ने भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। अब बाड़मेर जिले के बायतु थानान्तर्गत आकड़दा गांव में भी एक महिला ने तीन बेटियों को टांके में फेंक कर मार डाला और खुद ने भी आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम शराबी पति की हरकतों से परेशान होकर उठाया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। विवाहिता के पीहर पक्ष को भी सूचना दी है। पुलिस के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे की है। सुबह जब परिवार के सदस्यों को मासूम बच्चियां व विवाहिता नहीं दिखीं तो उनकी इधर-उधर तलाश की। टांके के पास जाकर देखा तो तीन मासूम बच्चों व विवाहिता का शव मिले। उनकी पहचान जस्सी (30) और उसकी तीन बेटियों  ज्योत्सना (6), मोनिका (4), दीक्षा (2) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि जस्सी की अकदड़ा गांव निवासी कौशलाराम के साथ 10 साल पहले शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा कैलाश (9) भी है। पति शराब का नशा करता था। पत्नी इससे परेशान थी। प्रथम दृश्यता इसी के चलते सुसाइड करने की बात सामने आ रही है।

जयपुर में डबल मर्डर: युवक-युवती का गला रेत थाने पहुंचा हत्यारा- बोला; मैंने उन्हें मार डाला, लाश उठा लो

दिल दहला देने वाली घटना: तीन बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, चारों की मौत

सीनियर एडवोकेट डेसिग्नेशन प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी नई व्यवस्था, जानिए अब कैसे मिलेंगे अंक

RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट बढ़ा, अब आपके लोन की भी बढ़ जाएगी EMI

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला