रेलवे का स्क्रैप घोटाला: रेलवे के फरार तीन इंजीनियरों ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी से बचने को घूस देने सहित अपनाया हर हथकंडा

सूरत 

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर स्क्रैप  घोटाले के मामले में फरार तीनों इंजीनियरों ने आखिर RPF क्राइम ब्रांच के सामने सरेंडर कर दिया। इन इंजीनियरों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हर हथकंडा अपनाया, लेकिन उनमें जब कामयाब नहीं हुए तो सरेंडर कर दिया। आरपीएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

बचने का कोई रास्ता नहीं मिलने पर इन तीनों इंजीनियर्स ने RPF क्राइम ब्रांच के अफसरों को बिचौलियों के माध्यम से दस लाख रुपए की घूस देने की भी पेशकश थी। हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की भी अर्जी लगाईं लेकिन शिकंजे में ऐसे फंसे कि उन्होंने आख़िरकार सरेंडर कर दिया। तीनों 25 अप्रैल से फरार थे। सरेंडर करने वाले इन आरोपियों के नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीडब्ल्यूईआई) संजय पांडेय, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (आईओडब्ल्यू) पंकज और निरंजन हैं। इनको रिमांड पर लिया गया है।

आपको बता दें कि रेलवे का स्क्रैप घोटाला में अब तक कुल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें तीन रेलवे के ग्रुप डी के कर्मचारी भी शामिल हैं। रेलवे के ग्रुप डी के तीनों कर्मचारियों को  सस्पेंड किया जा चुका है।

10 लाख की घूस की पेशकश
तीनों इंजीनियरों ने बिचौलियों के माध्यम से RPF  के PI को 10 लाख रुपए रिश्वत देने की कोशिश भी की थी। इसका का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें राहुल नामक एक बिचौलिया रेलवे कर्मचारी से बात कर रहा है। राहुल इसी मामले में जेल में हैं। उसी ने बिचौलिए को आरपीएफ के पीआई से मामला रफा-दफा कराने का आश्वासन दिया था। ऑडियो में राहुल कह रहा है कि हमने मुंबई मुख्यालय तक बात कर ली है। आरपीएफ क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार के साथ ही आरपीएफ प्रभारी अनिल यादव को 10 लाख की पेशकश की है, लेकिन उन्होंने रुपए लेने से साफ मना कर दिया है। हालांकि तीनों इंजीनियरों ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने रेलवे कर्मचारी राहुल पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया।

आपीएफ मुंबई डिवीजन के सीनियर डीएससी विनीत खर्ब के मीडिया में आए बयानों के अनुसार उनका कहना है कि 9 दिन बाद तीनों फरार इंजीनियरों ने सरेंडर कर दिया। हम ये भी जांच कर रहे हैं कि स्क्रैप बेचने के तीन मामलों के अलावा इन्होंने और कितनी धांधली की है। ये तीनों शहर से बाहर थे। एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें राहुल नाम का रेलवे कर्मचारी, जो जेल में है, आरपीएफ को पैसे देने की बात कह रहा है। हम इसकी बहुत बारीकी से जांच कर रहे हैं।

तीन बेटियों को एक – एक कर टांके में फेंका और फिर खुद भी कूद गई, चारों की मौत

जयपुर में डबल मर्डर: युवक-युवती का गला रेत थाने पहुंचा हत्यारा- बोला; मैंने उन्हें मार डाला, लाश उठा लो

दिल दहला देने वाली घटना: तीन बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटकी मां, चारों की मौत

सीनियर एडवोकेट डेसिग्नेशन प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी नई व्यवस्था, जानिए अब कैसे मिलेंगे अंक

RBI ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट बढ़ा, अब आपके लोन की भी बढ़ जाएगी EMI

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला