Good News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में AEN, JEN, क्लर्क और दूसरे पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

जयपुर 

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में AEN, JEN, क्लर्क और दूसरे पदों पर भर्ती का रास्ता अब साफ़ हो गया है।  राजस्थान सरकार ने हाउसिंग बोर्ड में चल रहे 700 से ज्यादा रिक्त पदों में से 311 पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है।

यह जानकारी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा ने राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के दसवें प्रांतीय अधिवेशन में दी उन्होंने बताया कि ये भर्तियां राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिए की जाएंगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड के पास काम की ज्यादा व्यस्तता हुई तो ऐसे में हाउसिंग बोर्ड इस भर्ती को अपने स्तर पर कराने के लिए राज्य सरकार को लिखेगा कि एमएनआईटी या किसी और संस्था के माध्यम से भर्ती कराने की छूट दी जाए

कितने-कितने पदों पर होगी भर्ती
हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा हुआ था जिस पर राज्य सरकार ने मंजूरी देते हुए 311 पद सृजित करने की स्वीकृति दी है इसमें 100 जेईएन, 50 एईएन, 50 लिपिक संवर्ग, 50 कनिष्ठ लेखाकार शामिल हैं इसके अलावा लॉ सेक्शन और टाउन प्लानिंग में भी भर्ती की जाएगी इससे हाउसिंग बोर्ड को मजबूती मिलेगी उन्होंने बताया कि वर्तमान में 900 में से 725 पद खाली पड़े थे

आयुक्त ने कहा कि 3 साल बाद हुए कर्मचारियों के प्रांतीय अधिवेशन में राजस्थान में पदस्थापित चतुर्थ श्रेणी से लेकर चीफ इंजीनियर तक सभी अधिकारी-कर्मचारी हाउसिंग बोर्ड का पार्ट हैं सभी मिलकर बोर्ड के विकास में कार्य कर रहे हैं

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम: अब फौरन जेल से बाहर आएगा कैदी, CJI ने लांच किया FASTER, जानिए कैसे काम करेगा यह