दवा कारोबारियों से साढ़े तीन करोड़ रुपए की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद 

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दवा व्यापारियों को ठगने का काम करता था। अब तक यह गिरोह दवा व्यापारियों से साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है। गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खातों में पड़े करीब पौने नौ लाख रुपए फ्रीज करा दिए हैं। साथ ही इनके पास से 12 चेक, 3 पेन कार्ड, 18 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, एक मुहर और 9 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

उत्तर प्रदेश के  गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने इस  गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार के अनुसार पिछले दिनों इंदिरापुरम और मधुबन बापूधाम थाने पर साढ़े 32 लाख रुपए ठगने की दो शिकायतें आईं थी। साइबर सेल ने दोनों शिकायतों की जांच करते हुए लाजपत नगर दिल्ली में रह रहे बिजनौर निवासी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया।

जांच में पता चला कि ठगी का पैसा सुरेंद्र के खातों में गया था। सुरेंद्र की निशानदेही पर दो और अभियुक्त रूपचंद निवासी ग्राम बेरहमपुर, थाना सलोन (रायबरेली) व नवीन कुमार निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया। तीनों से पुलिस ने 12 चेक, 3 पैन कार्ड, 18 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, एक मुहर और 9 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

ऐसे करता था ठगी
पुलिस के अनुसार, यह गैंग ठगी करने से पहले फर्जी नाम-पते पर आधार कार्ड बनवाता था। इसके बाद उस आधार कार्ड के जरिये मोबाइल सिम खरीदते थे और फिर बैंक खाते खुलवाते थे। इस गिरोह से एक ऐसा व्यक्ति मिला हुआ था, जो इनको दवा कारोबार से जुड़े लोगों की डिटेल्स उपलब्ध कराता था।

गिरोह में शामिल नाइजीरियन मूल के नागरिक ऐसे कारोबारियों से कॉल करते थे। बताते थे कि वह कैंसर, टीबी जैसी घातक बीमारियों की दवा का रॉ मैटेरियल उपलब्ध कराते हैं। भरोसा जमाने के लिए कारोबारी के पास अपना एक व्यक्ति सैंपल लेकर भेजते थे। इसके बाद डील करके कारोबारी से एडवांस रकम अपने खाते में जमा करा लेते थे।

रेलवे में पेंड्रोल क्लिप घोटाला: आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 7 गिरफ्तार,12 लाख कैश बरामद

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

रेलवे को अफसरों ने मालभाड़े में लगाया आठ करोड़ का चूना, सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर भेज दिया

CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा