गुजरात में भयानक हादसा: भरूच की केमिकल फैक्ट्री में हुआ बड़ा विस्फोट, 6 कर्मचारी जिन्दा जले

भरूच 

इस वक्त एक बड़ी और दर्दनाक खबर गुजरात राज्य के भरूच जिले से आ रही है भरुच जिले में सोमवार तड़के दाहेज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में शक्तिशाली विस्फोट हो गया जिसमें फैक्ट्री के छह श्रमिक जिन्दा जल गए। इन सभी की मौत हो गई है। दाहेज औद्योगिक क्षेत्र अहमदाबाद से 235 किलोमीटर दूर है।

भरुच की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि मारे गए छहों श्रमिक एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। तड़के करीब तीन बजे सॉल्वेंट संयंत्र में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद संयंत्र में आग लग गई। ब्‍लास्‍ट की आवाज बहुत तेज थी।

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ओम ऑर्गेनिक कंपनी में डिस्टिलेशन प्रोसेस चल रही थी। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। हादसे के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि कंपनी का सारा सामान जल कर राख हो गया। घटना की जांच पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी कर रहा है। पुलिस कंपनी में फायर सेफ्टी उपकरण की भी जांच कर रही है कि कंपनी में वे मौजूद थे या नहीं।

कंपनी डेढ़ साल से काम कर रही
मृतक के परिवार के सदस्य वसंत वसावा ने कहा, “हमें सुबह करीब 4 बजे कंपनी से आग लगने के बारे में फोन आया और कहा गया कि हमारे रिश्तेदारों के शव नहीं मिले हैं। लेकिन जब हम पहुंचे, तो पता चला कि वे बॉडी ले गए थे। एक अन्य मृतक के परिवार के सदस्य गोविंद वसावा ने कहा कि उन्हें चिरागभाई का फोन आया था और कहा था कि रिएक्टर में विस्फोट के कारण कंपनी में आग लग गई थी। जिसमें मेरे भाई प्रकाश की मौत हो गई है। हम यहां सुबह छह बजे से हैं। जब से आए हैं तब से गेट के पास ही खड़े हैं और अभी तक अंदर जाने नहीं मिला है। हमारे आने से पहले लाशों को ले गए।

पहले भी होते रहे हैं ऐसे हादसे
भरूच में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां की कई कंपनियों में इतर के हादसे होते रहे हैं। 23 फरवरी 2021 को इसी तरह के एक हादसे में 24 लोगा घायल हो गए थे। तब जीआईडीसी की केमिकल कंपनी में ब्‍लास्‍ट हुआ था। इससे पहले पंचमहल की एक कंपनी में सितंबर 2021 में भी ऐसा ही एक धमाका हुआ था तब पांच लोगों की मौत हो गई थी।

रेलवे में पेंड्रोल क्लिप घोटाला: आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 7 गिरफ्तार,12 लाख कैश बरामद

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

रेलवे को अफसरों ने मालभाड़े में लगाया आठ करोड़ का चूना, सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर भेज दिया

CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा