रेलवे को अफसरों ने मालभाड़े में लगाया आठ करोड़ का चूना, सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर भेज दिया

कोटा 


मांडलगढ़, कोटा भरतपुर व चित्तौड़गढ़ के रेलवे स्टेशनों पर ऐसे हो रहा है घपले का अनूठा खेल


रेलवे के अधिकारियों और एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने मिलीभगत करके रेलवे को करीब आठ करोड़ चूना लगा दिया। मामला सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। घपला ट्रांसपोर्टेशन में किया गया है। मामला राजस्थान के मांडलगढ़ का है, लेकिनी ऐसी जानकारी मिली है कि इस तरह के घपले कोटा, रावथा मोड़, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ के शंभुपुरा रेलवे स्टेशन पर भी हो रहे हैं।

दरअसल रेलवे सोप स्टोन के ट्रांसपोर्टेशन की कीमत ज्यादा वसूल करता है और एलम यानी  फिटकरी के ट्रांसपोर्टेशन के चार्ज रेलवे में कम हैं। बस इसी में रेलवे के अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने खेल कर रेलवे को करीब आठ करोड़ का चूना लगा दिया। रेलवे के कागजों में तो सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर गुवाहाटी भेज दिया गया जबकि था सोप स्टोन। और इस तरह इन दोनों चीजों के ट्रांपोर्टेशन में जो फर्क था उसे रेलवे के अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने मिलकर हजम कर लिया।

प्रतिटन 1200 का घपला
सूत्रों ने बताया कि  कि रेलवे सोप स्टोन के प्रति टन का किराया 2800 रुपए लेता है। एक रैक में 2500 टन माल जाता है। वहीं एलम ( फिटकरी ) पाउडर का किराया प्रतिटन 1600 रुपए है। रेलवे अधिकारियों व ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने सोप स्टोन को एलम का बिल बनाकर मांडलगढ़ से गुवाहाटी पहुंचाया। अभी तक की जांच में मांडलगढ़ से 20 रैक जाने के तथ्य सामने आए हैं। जिसके तहत रेलवे को 8 करोड़ का चूना लग चुका है।

यह मामला मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर तब उजागर हुआ जब एक शिकायतकर्ता ने कोटा डीआरएम को शिकायत की। और उसके द्वारा सभी तथ्य उपलब्ध करवाए गए। यह घपला  सितंबर 2021 से 13 मार्च 2022 के बीच का बताया जा रहा है। अधिकारियों को कम्पनी के लोगों ने 20 रैक में सोप स्टोन पाउडर को एलम (फिटकरी पाउडर) बताकर मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी भेज दिया।

एलम की कोई खदान ही नहीं
दिलचस्प ये है कि पिछले 6 माह से मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन से एलम पाउडर को गुवाहाटी भेजा जा रहा है। रेलवे के बिलों में राजसमंद से यह पाउडर गुवाहाटी भेजना नोट किया गया है। जबकि हकीकत ये है कि इस क्षेत्र में एलम ( फिटकरी ) की कोई खदान ही नहीं है। यह बात आमेट के खनन विभाग के एमई मोहम्मद अंसारी ने भी कबूल की है।

सोप स्टोन पाउडर के लिए सैम्पल
घपला सामने आने के बाद  रेलवे की लेखा विभाग की टीम ने मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर फैले सोप स्टोन पाउडर के सैम्पल लिए। इधर मामले की शिकायत अब सीबीआई और विजिलेंस के पास भी पहुंच चुकी है। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोटा रेलवे मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा के मीडिया में आए बयानों में शर्मा ने बताया कि मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर एलम पाउडर के नाम पर सोप स्टाेन पाउडर गुवाहाटी भेजने की शिकायत मिली है। इस पर रेलवे की टीम ने रेलवे स्टेशन पर फैले पाउडर के सैंम्पल लिए है।

बताया जा रहा है कि यहां से सोप स्टोन भारी मात्रा में देशभर में परिवहन होता है। अधिकारियों ने बताया कि मांडलगढ़ के अलावा यह शिकायत कोटा, रावथा मोड़, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ के शंभुपुरा रेलवे स्टेशन पर भी मिली है।

CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

गाजियाबाद के छात्र की कनाड़ा में गोली मारकर हत्या

गार्ड को गोली मारकर ATM में कैश डालने जा रही वैन से पौने तीन करोड़ लूट ले गए बदमाश

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

UPTET Result 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा