CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

जयपुर 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों अच्छे कार्य के लिए सम्मानित हो चुका बायो फ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ बेहिसाब दौलत का मालिक निकला है अभी तक की सर्च में उसके पास करीब एक अरब यानी सौ करोड़ की प्रॉपर्टी मिल चुकी है और अभी उसके दस्तावेजों, बैंक खतों और लॉकर्स को खंगाला जा रहा है सर्च में उसके ठिकानों से अब कैश ही करीब चार करोड़ बरामद हो चुका है जिसे गिनने के लिए ACB को कई मशीनें मंगानी पड़ीं ACB के अफसर बता रहे हैं कि सुरेंद्र राठौड़ अरबों का मालिक है। इन सब की गहनता से जांच हो रही है।

बायो फ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ को गुरूवार के दिन ACB ने 5 लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।  सुरेंद्र सिंह राठौड़ परिवादी से बायोफ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने और लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 20 लाख रुपए की मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की डिमांड कर रहा था जिसमें इसमें 15 लाख रुपए बायोफ्यूल के व्यापार को लगातार चलने देने और 5 लाख लाइसेंस के नवीनीकरण की बंदी शामिल है।

अब तक एसीबी को राठौड़ के घर और फ्लैट से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और महंगी शराब मिली है। इसके आधार पर उनके खिलाफ ज्योति नगर थाने में आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। एसीबी को राठौड़ के घर में सर्च के दौरान महंगी कार के साथ-साथ करोड़ों रुपए की जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।

सुरेंद्र सिंह राठौड़ का जयपुर स्थित आलीशान घर।

अभी तक मिले दस्तावेजों के अनुसार राठौड़ लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक है। राठौड़ की लग्जरी लाइफ और ठाठ बाठ का इतना शौक था कि गाड़ी का नंबर भी वीआईपी 0007 ले रखा था।एसीबी अफसरों ने बताया कि राठौड, उनके बेटे, पुत्रवधु, पत्नी और परिवार के बेहद नजदीकी कुछ अन्य लोगों के नाम से लिए गए फार्म हाउस, पेंट हाउस, भूखंड, कारोबारी फर्म, लग्जरी गाड़ियों की सूची बनाई गई है। लिस्ट में 45 सम्पत्ति दर्ज की गई हैं। कीमत करोड़ों नहीं अरबों रुपयों में है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक बी.एल सोनी ने बताया कि एसीबी को वैशाली नगर क्वींस रोड गांधी पार्क में एक प्लॉट, कालवाड रोड में एक प्लॉट, लग्जरी गाड़ी भी मिली है। इसमें जगुआर, फॉर्चूनर, थार जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। वैशाली नगर के कुबेर कॉम्प्लेक्स में शॉप के कागजात भी मिले हैं।

इनकम टैक्स, ईडी भी करेगी जांच
एडीजी एसीबी आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी अपनी जांच करने के बाद इनकम टैक्स, ईडी को भी राठौड़ के बारे में जांच करने के लिए लिखेगी। राठौड़ के घर से मिले दस्तावेजों की जांच करने के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसीबी के अधिकारियों का मानना है कि राठौड़ के पास से अभी और सम्पत्ति निकल सकती है।

हर सरकार का चहेता
राठौड़ तरह साल से बायोफ्यूल प्राधिकरण में विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात है। इस दौरान कई सरकारें बदल गईं लेकिन राठौड़ को कोई हिला नहीं सका। बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहतरीन काम के लिए सुरेंद्र सिंह राठौड़ को सम्मानित कर चुके हैं

राठौड़ से पहले कोई भी अधिकारी इस पद पर इतने लम्बे समय तक कभी टिक नहीं सका।  1 अप्रेल  2007 में बायोफ्यूल प्राधिकरण में पहले आईएएस अधिकारी अभय कुमार को लगाया गया था जिनको  6 महीने बाद ही हटा दिया। 1 नवम्बर 2007 को आईएएस कुंजीलाल मीणा को लगाया गया। उनको भी 7 महीने बाद हटा दिया गया था। इसी तरह 1 जुलाई 2008 को ओमप्रकाश बैरवा को विभागाध्यक्ष बनाया गया तो उनको भी एक साल बाद हटा दिया गया। लेकिन कमाऊपूत सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 24 जुलाई 2009 से अब तक कोई हिला नहीं सका।

ये रहा अरबपति राठौड़ की सम्पत्ति का अब तक का हिसाब 

  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 181 तारा नगर ए यमुना पथ 221.94 वर्गगज।
  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 180तारा नगर ए यमुना पथ 261.11वर्गगज।
  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 32 तारा नगर ए यमुना पथ335.27 वर्ग गज।
  • सहकार मार्ग स्थित पिनेकल प्लैट नम्बर 1202 12वीं मंजिल 1564 वर्गफीट।
  • वैशाली नगर गुरू जंभेश्वर नगर ए क्वीन्स रोड गांधी पथ 430.55 वर्गगज।
  • गोकुलपुरा शिव विहार कालवाड रोड प्लाट नम्बर 126, 235.83 वर्गगज।
  • कुबेर कॉम्पलेक्स गांधी पथ में दुकान ऑफिस संख्या 620,621,623,624।
  • गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज के दस्तावेज मिले हैं, जो राठौड़ का लड़का दीपेन्द्रसिंह चलाता है।

4 करोड़ की गाड़ियां, नंबर जेम्स बॉन्ड सीरीज का

  • जैगुआर लैंड रोवर- नंबर 0007
  • बलीनो डेल्टा- नंबर 0771
  • फॉर्चूनर- नंबर 0771
  • महिंद्रा थार- नंबर 6029

गाजियाबाद के छात्र की कनाड़ा में गोली मारकर हत्या

गार्ड को गोली मारकर ATM में कैश डालने जा रही वैन से पौने तीन करोड़ लूट ले गए बदमाश

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

UPTET Result 2021: जारी हुआ यूपीटीईटी रिजल्ट

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा