दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ACB की रेड, अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 7 गिरफ्तार,12 लाख कैश बरामद

कोटा /अलवर 

दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 शाहजहांपुर परिवहन विभाग की चेक पोस्ट पर रविवार तड़के करीब चार बजे एसीबी की तीन टीमों ने रेड डाली और अवैध वसूली करते हुए  डीटीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर, दलाल सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे अवैध वसूली का करीब 12 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।

अचानक से हुई एसीबी की कार्रवाई के बाद प्रदेश के सभी चेक पोस्ट पर हड़कंप मच गया मामले की जांच ACB कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के नेतृत्व में की जा रही है इस कार्रवाई में कोटा, अलवर और बूंदी जिले की टीमें लगी हुई हैंएसीबी के करीब 1 दर्जन से अधिक कर्मचारी सभी आरोपियों को एक कमरे में बंद कर पूछताछ कर रहे हैं

ACB कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर नाके पर चालकों से अवैध वसूली की सूचना मिली थी इस पर आकस्मिक छापा मारा गया तो मौके से अवैध रूप से वसूली गई 3 लाख रुपए से अधिक की राशि कार्मिकों से पकड़ी गई इसके बाद दलाल के घर पर करीब 9 लाख रुपए बरामद किए हैं

उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करते हुए चेक पोस्ट पर प्राइवेट व्यक्ति गजेंद्र सिंह को रंगे हाथों एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया जिसके बाद मौके पर मौजूद आरटीओ निरीक्षक, संविदा कार्मिक और अन्य प्राइवेट व्यक्तियों की तलाशी ली गई जिनसे 84 हजार रुपए की राशि बरामद हुई उसके बाद अवैध वसूली की रकम रखने के ठिकानों पर दबिश दी गई फिर केविन की तलाशी ली गई तो  2 लाख 6 हजार रुपए और बरामद हुए

ACB अधिकारी के अनुसार इनके अलावा दलाल रविंद्र सिंह चौहान के चौबारा स्थित गांव के निवास पर से 8 लाख 85 हजार रुपए बरामद किए गए  हैं। परिवहन विभाग के निरीक्षक रविंद्र सिंह भाटी, दलाल रविंद्र सिंह चौहान, लीलाराम, गजेंद्र, गार्ड कैलाश, लोकेश और विक्रम सिंह को गिरफ्तार  कर लिया गया है।

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

कोरोना केस बढ़ने पर 5 राज्यों में अलर्ट; गुजरात में मिला XE वैरिएंट का मरीज

रेलवे को अफसरों ने मालभाड़े में लगाया आठ करोड़ का चूना, सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर भेज दिया

CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

गार्ड को गोली मारकर ATM में कैश डालने जा रही वैन से पौने तीन करोड़ लूट ले गए बदमाश

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा