रेलवे में पेंड्रोल क्लिप घोटाला: आरपीएफ के तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

बरेली 

बरेली में रेलवे का एक बड़ा पेंड्रोल क्लिप घोटाला सामने आया है। घोटाला सामने आने के बाद आरपीएफ मुख्यालय ने तीन आरपीएफ इंस्पेक्टरों समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित होने वालों में बरेली और मुरादाबाद से जुड़े रेलवे के अफसर हैं। निलंबित लोगों के नाम बरेली के आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन सिसौदिया, मुरादाबाद सीआईबी शाखा के इंस्पेक्टर रवित शर्मा, आरपीएफ कमांडेंट के दफ्तर में तैनात इंस्पेक्टर सीपी सिंह, चंदौसी और मुरादाबाद के दो अन्य आरपीएफ कर्मियों के नाम हैं।

यह सारा घोटाला रेलवे के सीनियर सेक्शन आफिसर ने अपनी सेवानिवृत्ति के एक सप्ताह पहले किया था। जांच में खुलासा होने के बाद अब कार्रवाई की गई है। आरपीएफ की सीआईबी और बरेली जंक्शन की आरपीएफ टीम ने इस मामले की जांच की। जांच में खुलासा हुआ है कि गोदाम से मुरादाबाद, आंवला, चंदौसी, बरेली आदि के लिए ट्रैक मेंटेनेंस करने का काम सिर्फ कागजों में दिखाया। सामान लगना दिखाया लेकिन उनको मुरादाबाद के रेल ठेकेदार राजेश खन्ना को बेच दिया था।

दरअसल जांच के बाद बरेली आरपीएफ सेवानिवृत्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद लोहानी को पकड़कर पूछताछ की थी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। यह घोटाला पिछले साल 31 जुलाई को हुआ था। बरेली जंक्शन आरपीएफ ने सीबीगंज स्थित रेलवे के सेंट्रल रेल गोदाम में बड़ा घपला पकड़ा था। इसमें करीब 22 लाख रुपए  का रेल ट्रैक मेंटिनेंस उपकरण पेंड्रोल क्लिप, पिन आदि सामान को सेवानिवृत्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद लोहानी ने कागजों में हेराफेरी कर मुरादाबाद के रेल ठेकेदार राजेश खन्ना को बेचा था। पूरे खेल को एसएसई ने सेवानिवृत्ति के एक सप्ताह पहले किया था।

इस मामले में आईजी आरपीएफ ने रामपुर आरपीएफ को भी जांच सौंपी थी। इसके बाद मुरादाबाद को यह मामला सौंपा गया। जांच के बाद आरपीएफ मुख्यालय ने पांच लोगों की लापरवाही और तथ्यों को छिपाने का दोषी माना और पांच को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने वाले बरेली के आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन सिसोदिया, मुरादाबाद सीआईबी शाखा के इंस्पेक्टर रवित शर्मा, आरपीएफ कमांडेंट के दफ्तर में तैनात इंस्पेक्टर सीपी सिंह, चंदौसी और मुरादाबाद के दो अन्य आरपीएफ कर्मी शामिल हैं। आरपीएफ मुख्यालय ने पांचों की लापरवाही और तथ्यों को छिपाने के आरोप में तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया।

अवैध वसूली करते RTO इंस्पेक्टर और दलाल समेत 7 गिरफ्तार,12 लाख कैश बरामद

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

कोरोना केस बढ़ने पर 5 राज्यों में अलर्ट; गुजरात में मिला XE वैरिएंट का मरीज

रेलवे को अफसरों ने मालभाड़े में लगाया आठ करोड़ का चूना, सोप स्टोन को फिटकरी पाउडर बता कर भेज दिया

CM गहलोत से सम्मानित बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र राठौड़ निकला बेहिसाब दौलत का मालिक, अभी तक मिली एक अरब की प्रॉपर्टी

गार्ड को गोली मारकर ATM में कैश डालने जा रही वैन से पौने तीन करोड़ लूट ले गए बदमाश

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ड्रिल मशीन से खोले गए थे लॉकर, फोरेंसिक जांच में खुलासा

CBI ने PNB सहित पांच बैंकों  में पकड़ा 1392 कराेड़ का Fraud, FIR दर्ज

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा