PNB घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व कैशियर गिरफ्तार, महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए 82 लाख

जयपुर 

जौनपुर (Jaunpur) में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की खेतासराय (Khetasarai) शाखा में करोड़ों की जालसाजी के आरोपी और 82 लाख के गबन के मुख्य आरोपी पूर्व कैशियर राकेश कुमार को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी खेतासराय के आजाद नहर पुलिया के पास से की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी राकेश कुमार गाजियाबाद (Ghaziabad) का निवासी है, जिसने 71 ग्राहकों के खातों से पैसे अपनी महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर कर उन्हें ठगा।

जयपुर में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भून डाला

यह घोटाला दिसंबर 2022 में सामने आया था, लेकिन आरोपी राकेश कुमार पुलिस और बैंक जांच टीम की नजरों से बचते हुए फरार हो गया था। बैंक की विशेष जांच टीम ने इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया, जिसमें राकेश कुमार ने 82 लाख रुपये की जालसाजी की थी। ग्राहकों के खातों से पैसे निकालकर महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर करने और उसे नकद रूप में निकालने का पूरा षड्यंत्र रचा गया था।

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय ने बताया कि गबन के इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। शुक्रवार सुबह खेतासराय के आजाद नहर पुलिया के पास राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।

कैसे हुआ घोटाला?
जांच में पता चला कि राकेश कुमार ने बैंक में कार्यरत रहते हुए 71 ग्राहकों के खातों से पैसे निकालकर अपनी महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए। बाद में महिला से नकदी निकलवाकर पैसा खुद रख लिया। जांच के अनुसार, आरोपी ने लगभग 1.60 करोड़ रुपये की जालसाजी की थी, लेकिन बैंक की विशेष जांच टीम ने 82 लाख रुपये के गबन की पुष्टि की।

भागने का प्लान और पकड़
घोटाले के खुलासे के बाद दिसंबर 2022 में तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने राकेश से पूछताछ की, लेकिन आरोपी ने जवाब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद राकेश कुमार अचानक बैंक छोड़कर फरार हो गया। न्यायालय के आदेश पर 30 जून 2024 को राकेश के खिलाफ गबन, जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।

पिछले कारनामे भी आए सामने
पता चला है कि राकेश कुमार पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) की खेतासराय शाखा में काम करता था। ओरिएंटल बैंक के PNB में विलय के बाद राकेश वहीं तैनात रहा। उसी दौरान उसने यह बड़ा घोटाला अंजाम दिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भून डाला

लंबे इंतजार के बाद राहत: अमूल ने देशभर में घटाए दूध के दाम, जानें किस पैक पर कितना फायदा

जयपुर में शिक्षा के नाम पर शर्मनाक खेल: रिश्वतखोरी में रंगे हाथ दबोचा कॉलेज प्रिंसिपल, दलाल भी गिरफ्तार; ACB का बड़ा एक्शन

15 लाख में डमी कैंडिडेट से रेलवे में नौकरी दिलाई, पत्नी ने छोड़ा साथ; अब पति मांग रहा इंसाफ | रेलवे में नौकरी का फर्जीवाड़ा भी आया सामने

हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके

निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी, घट गई वैकेंसी | जानें आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की तिथियां

15 साल बाद जज को मिला इंसाफ, जज पत्नी की शिकायत ने छीन लिया था पद | पढ़ें; शादी, शिकायत और न्याय: जज पति-पत्नी की अनोखी कहानी

भाजपा मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों पर बड़ा बवाल, बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया, 16 अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक, 5 बर्खास्त | संगठन पर्व में फर्जी दस्तावेजों का खेल

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: ‘ऐसे लोगों को तो चुनाव ही नहीं लड़ने देना चाहिए’ | दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की याचिका पर सुनवाई

UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम

पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: नौकरी बदलते ही अब खत्म हो जाएगा ये झंझट | जानें नया नियम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें